सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर तथा इसके आसपास इलाकों में ई-रिक्शा टोटो की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण लगाने की तैयारी मोटर वाहन विभाग ने शुरू कर दी है. बगैर टीसीआर नंबर के टोटो को चलने नहीं दिया जायेगा. ऐसे टोटो वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं बगैर टीसीआर नंबर के टोटो वाहन बेचने […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर तथा इसके आसपास इलाकों में ई-रिक्शा टोटो की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण लगाने की तैयारी मोटर वाहन विभाग ने शुरू कर दी है. बगैर टीसीआर नंबर के टोटो को चलने नहीं दिया जायेगा. ऐसे टोटो वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं बगैर टीसीआर नंबर के टोटो वाहन बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. यह जानकारी रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (आरटीए) बोर्ड के सदस्य मदन भट्टाचार्य ने दी. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी शहर में पिछले कुछ महीनों के दौरान टोटो वाहनों की बाढ़ सी आ गयी है. किसी भी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं रहने की वजह से ग्रामीण् लोग टोटो खरीद कर सड़क पर चलाने लग गये हैं. इसकी वजह से जाम की समस्या विकराल हो रही है.
और भी कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं. यात्रियों के साथ टोटो चालकों की जबतब तू-तू-मैं-मैं भी होती है. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए मोटर वाहन विभाग द्वारा टोटो की संख्या पर लगाम लगाया जायेगा. न केवल टोटो चलाने के लिए परमिट लेना अनिवार्य होगा, बल्कि निर्धारित रूट से अलग टोटो चलाने पर कार्रवाई भी की जायेगी. श्री भट्टाचार्य ने आगे बताया कि आम तौर पर देखा जा रहा है कि जो कोई भी व्यक्ति शोरूम से टोटो खरीद कर अपनी मरजी के रूट पर चलाने लगता है. अब ऐसा नहीं होगा. बगैर टीसीआर नंबर के टोटो वाहन चलने नहीं दिये जायेंगे. टोटो खरीदने से पहले ही संबंधित शोरूम को मोटर वाहन विभाग के पास टीसीआर नंबर के लिए आवेदन करना होगा. टीसीआर मिलने के बाद ही टोटो को सड़क पर चलाने की अनुमति दी जायेगी.
इसके साथ ही श्री भट्टाचार्य ने टोटो की संख्या को नियंत्रित करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि कुल दो हजार टोटो चालकों को मोटर वाहन विभाग से परमिट दिया जायेगा. विभिन्न रूटों के निर्धारण के लिए मोटर विभाग वाहन के अधिकारियों की एक बैठक भी हुई है. निर्धारित रूट से अन्य रूट पर टोटो चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शहर के प्रमुख मार्गों पर टोटो के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि टोटो चालकों को परमिट देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी.