30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8-12 जुलाई तक उत्सव मनायेगी राज्य सरकार

-चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होगा उत्सवकोलकाता. राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासन के चार वर्ष पूरे होने पांच दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से यह आयोजन 8 से 12 जुलाई तक सॉल्टलेक में किया जायेगा. ऐसी ही जानकारी राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के वरिष्ठ […]

-चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होगा उत्सवकोलकाता. राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासन के चार वर्ष पूरे होने पांच दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से यह आयोजन 8 से 12 जुलाई तक सॉल्टलेक में किया जायेगा. ऐसी ही जानकारी राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय उत्सव में राज्य सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में किये गये कार्यों को दर्शाया जायेगा. राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा यहां स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां विभाग चार वर्षों में पूरी की गयी योजनाओं के साथ ही प्रस्तावित योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारियां देंगे. इसके साथ ही इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से लोकगीत कलाकार हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें