28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन सिंह की पत्नी को गोली मारी, गंभीर

कोलकाता: भाटपाड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह की पत्नी उषा सिंह (48) को बुधवार देर रात उनके भतीजे सौरभ सिंह ने गोली मार दी. गोली पेट में लगी है. गुरुवार तड़के उषा सिंह को सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. ऑपरेशन कर पेट की बायीं तरफ लगी गोली निकाली जायेगी. […]

कोलकाता: भाटपाड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह की पत्नी उषा सिंह (48) को बुधवार देर रात उनके भतीजे सौरभ सिंह ने गोली मार दी. गोली पेट में लगी है. गुरुवार तड़के उषा सिंह को सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. ऑपरेशन कर पेट की बायीं तरफ लगी गोली निकाली जायेगी. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उधर, अर्जुन सिंह के पुत्र पवन सिंह ने सौरभ सिंह के खिलाफ भाटपाड़ा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. अर्जुन सिंह अभी विदेश में हैं. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि इसके पीछे पारिवारिक कलह की आशंका जतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जगदल थाना अंतर्गत मेघना इलाके के 11 नंबर घोषपाड़ा रोड में विधायक के आवास पर रात एक बजे के करीब यह वारदात हुई. घटना के बाद से विधायक का भतीजा व भाटपाड़ा नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के पार्षद सौरभ सिंह फरार है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन सिंह के मकान के पार्किग इलाके में गोली चलने की आवाज सुनायी पड़ी. परिवार के लोग जब वहां पहुंचे तो उषा सिंह को पेट के बल खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ पाया. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. घटना के समय विधायक घर पर मौजूद नहीं थे. वह काम के सिलसिले में विदेश गये हुए हैं. उधर, अर्जुन सिंह के बेटे पवन सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके चचेरे भाई सौरभ सिंह ने बुधवार रात उनकी मां उषा सिंह को गोली मारी है. गुरुवार शाम पांच बजे पवन सिंह ने भाटपाड़ा थाने में जाकर अपने चचेरे भाई सौरभ सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विधायक अर्जुन सिंह के पुत्र पवन सिंह की शिकायत पर सौरभ सिंह के खिलाफ हत्या का प्रयास और अवैध तरीके से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी सौरभ सिंह की तलाश कर रही है. वह घटना के बाद से फरार है. इधर, पुलिस उषा सिंह की स्थिति में सुधार होने का इंतजार कर रही है. पुलिस उनका बयान लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें