28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर ठगी: 50 हजार में पुलिस की नौकरी!

कोलकाता: खुद को कोलकाता पुलिस का कर्मी बता कर बेरोजगार युवकों को पुलिस में नौकरी देने का लालच देकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लेनेवाले दो फर्जी पुलिस वालों को काशीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अयमंतो घोषाल और सौरभ मन्ना है. दोनों बरानगर और बेलघरिया के रहनेवाले हैं. इनके […]

कोलकाता: खुद को कोलकाता पुलिस का कर्मी बता कर बेरोजगार युवकों को पुलिस में नौकरी देने का लालच देकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लेनेवाले दो फर्जी पुलिस वालों को काशीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अयमंतो घोषाल और सौरभ मन्ना है. दोनों बरानगर और बेलघरिया के रहनेवाले हैं. इनके खिलाफ अभिजीत भट्टाचार्य नामक एक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कोलकाता पुलिस, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का फर्जी पहचान पत्र जब्त किया गया है.
कैसे करते थे धोखाधड़ी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से एक खुद को काशीपुर थाने का सब इंस्पेक्टर (एसआइ) और दूसरा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) बताता था. दोनों उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों में पुलिस लिखी मोटरसाइकिल लेकर घूमते थे और बेरोजगार युवकों को कोलकाता पुलिस के विभिन्न पदों पर नौकरी देने का प्रलोभन देते थे. सिंथी इलाके के एसी सरकार रोड में रहने वाले शिकायतकर्ता अभिजीत भट्टाचार्य ने काशीपुर थाने के अधिकारियों को बताया कि दोनों से अपने इलाके में उनकी पहचान हुई थी. दोनों ने खुद को काशीपुर थाने का पुलिसवाला बताया था और 50 हजार देने पर कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल पद पर नौकरी का लालच दिया था.
सफेद पोशाक में ले गये थे काशीपुर थाना परिसर के अंदर
अभिजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी बातों पर भरोसा नहीं होने पर उसने दोनों से पहचान पत्र देखना चाहा तो दोनों ने कोलकाता पुलिस का पहचान पत्र उसे दिखाया. इसके बाद उसने दोनों से कहा कि एक बार थाने में ले चलें, जिससे उसे पूरा भरोसा हो जाये. इस पर दोनों ने उसे मंगलवार सुबह उसे काशीपुर थाने के बाहर बुलाया. वहां पहुंचने पर उसने देखा कि दोनों व्यक्ति सफेद पोशाक में पुलिस लिखी मोटरसाइकल लेकर काशीपुर थाने के अंदर घुसे और बाइक को अंदर खड़ी कर दिया और बाहर आकर उससे मिल कर पूरी तरह से उस पर भरोसा करने को कहा. इसके बाद अभिजीत ने दोनों को मंगलवार शाम को उसके इलाके में आकर रुपये ले जाने को कहा और वहां से घर चला आया.
काशीपुर थाने की पुलिस बताने पर दबोचे गये दोनों
अभिजीत ने पुलिस को बताया कि इसके बावजूद उन दोनों पर संदेह होने पर वह दोपहर को काशीपुर थाने आया, वहां उस समय दोनों नहीं थे. उसने सारी घटना थाने के वरिष्ठ अधिकारियों को बतायी. इसके बाद काशीपुर थाने की पुलिस की एक टीम अभिजीत के साथ उसके इलाके में पहुंची. रात को जैसे ही दोनों फर्जी पुलिस वाले उससे रुपये लेने पहुंचे, उसी समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने काशीपुर थाने के पुलिस अधिकारियों को बताया कि इसके पहले भी कई युवकों से पुलिस में नौकरी दिलाने के बदले उससे 50 हजार से 1.5 लाख रुपये तक वे ठग चुके हैं. रुपये मिलने के बाद से वे युवकों से संपर्क करना बंद कर देते थे. नौकरी नहीं मिलने पर रुपये मांगने का दबाव देनेवालों को वे गिरफ्तार कर लेने की धमकी देकर डरा देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें