(फाइल फोटो पेज चार पर मिल प्रेसिडेंट हुगली के नाम से)हुगली. दो महीनों से बंद तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल को खोलने को लेकर मंगलवार को श्रम मंत्री मलय घटक ने त्रिपक्षीय बैठक की. मिल खोलने के लिए सहमति तो नहीं बन पायी, लेकिन रमजान के महीने को देखते हुए मजदूरों को एडवांस पांच हजार रुपये देने का निर्णय उक्त बैठक में लिया गया. जब बारी प्रबंधन अधिकारी के हस्ताक्षर की आयी, तो अचानक मिल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह के नदारद होने की बात सामने आयी. हालांकि इस मसले को लेकर श्रम मंत्री ने मिल प्रबंधन से बात करने की बात कह बैठक रद्द कर दी थी. बुधवार को मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर अरुण सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान मिल के अध्यक्ष की अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. वह बैठक स्थल से सीधे एक निजी अस्पताल में भरती हो गये. स्थिति गंभीर थी, इसलिए उन्हें बताने का मौका नहीं मिला. अरुण सिंह ने कहा कि मिल के अध्यक्ष के स्वस्थ होते ही मिल खोलने से संबंधी मुद्दों पर आगे कार्य होगा.
Advertisement
तबीयत बिगड़ने के कारण बैठक से चले गये थे अध्यक्ष
(फाइल फोटो पेज चार पर मिल प्रेसिडेंट हुगली के नाम से)हुगली. दो महीनों से बंद तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल को खोलने को लेकर मंगलवार को श्रम मंत्री मलय घटक ने त्रिपक्षीय बैठक की. मिल खोलने के लिए सहमति तो नहीं बन पायी, लेकिन रमजान के महीने को देखते हुए मजदूरों को एडवांस पांच हजार रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement