कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के पुरुलिया-आद्रा सेक्शन के छर्रा व पुरुलिया स्टेशनों के बीच रविवार यानी 21 जून को ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन परिसेवा नियंत्रित की जायेगी. रविवार को 63598/63597 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर, 58025/58026 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर तथा 68053/68054 आद्रा-बराभूम मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी. 22875 खड़गपुर-पुरुलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस आद्रा में ही रोक दी जायेगी. 68055 आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर को आद्रा में रोक दिया जायेगा. 68056 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर पुरुलिया में रोक दी जायेगी. 12883 सांतरागाछी-पुरुलिया रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस को आद्रा में रोक दिया जायेगा. 63594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू पैसेंजर को आद्रा में रोक दिया जायेगा. 68060 आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर को आद्रा में रोक दिया जायेगा. 53338 रांची-बांकुड़ा गड़बेता पैसेंजर रांची से दोपहर 3.22 बजे के बदले शाम 4.22 बजे रवाना होगी. 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस बदले रूट वाया जयचंडीपहाड़-आाद्रा-खड़गपुर-टाटानगर रूट से जायेगी. 13302 टाटानगर-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस बदले रूट वाया पुरुलिया-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेड़ा-चंद्रपुरा-धनबाद रूट से जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेन सेवा नियंत्रित
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के पुरुलिया-आद्रा सेक्शन के छर्रा व पुरुलिया स्टेशनों के बीच रविवार यानी 21 जून को ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन परिसेवा नियंत्रित की जायेगी. रविवार को 63598/63597 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर, 58025/58026 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर तथा 68053/68054 आद्रा-बराभूम मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी. 22875 खड़गपुर-पुरुलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस आद्रा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement