कोलकाता. लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार के रुप में राजनीति में किस्मत आजमाने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के पास फिलहाल राजनीति के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है. कलकत्ता स्पोट्र्स जर्नलिस्ट क्लब द्वारा आयोजित मीट दि प्रेस कार्यक्रम में पूछे गये एक सवाल के जवाब में भूटिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से वह बेहद व्यस्त हो गये हैं. उनके पास राजनीति के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है. राजनीति पूरी तरह से एक सामाजिक दायित्व है, पर काफी लोग राजनीति में अपनी जिंदगी संवारने के मकसद से आते हंै. भूटिया ने कहा कि उनके लिए राजनीति का मतलब लोगों की सेवा व सहायता करना है लेकिन फिलहाल उनके पास इसके लिए समय नहीं है. उन्होंने बताया कि मेरा एक परिवार है, जिसका पूरा दायित्व उन्हीं के ऊपर है. राजनीति से पैसे कमाना उनका मकसद नहीं है. भारत के इस दिग्गज फुटबॉलर ने कहा कि राजनीति में नियंत्रण आपके हाथ में नहीं रहता है, पर फुटबॉल में पूरा नियंत्रण आपका ही होता है. राजनीति में लोग वोट दे कर कामयाब बनाते हैं, पर फुटबॉल में दर्शक नहीं आपका प्रदर्शन आपको स्टार बनाता है. भूटिया ने कहा कि राजनीति में जितना भी वक्त उन्होंने बितया, वह बेहद अच्छा रहा. राजनीति के प्रति उनकी चाहत हमेशा से रही है.
Advertisement
राजनीति के लिए समय नहीं:भूटिया
कोलकाता. लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार के रुप में राजनीति में किस्मत आजमाने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के पास फिलहाल राजनीति के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है. कलकत्ता स्पोट्र्स जर्नलिस्ट क्लब द्वारा आयोजित मीट दि प्रेस कार्यक्रम में पूछे गये एक सवाल के जवाब में भूटिया ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement