आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गत सात जून को जेलों की जांच के तहत मुरादाबाद जेल में प्रशासनिक तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मारे गये छापे में सद्दीक अली नामक विचाराधीन कैदी से उक्त नक्शे बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि हत्या मामले में पिछले चार साल से मुरादाबाद जेल में बंद अली पश्चिम बंगाल का मूलवासी है. अली को 2011 में संभल जिले में किसी विवाद को लेकर अपने सहयोगी इमरान की कथित तौर पर हत्या करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
Advertisement
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में छापा, कैदी से राष्ट्रपति भवन व राजपथ के नक्शे बरामद
कोलकाता/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में पिछले दिनों मारे गये छापे के दौरान एक विचाराधीन कैदी के पास से राष्ट्रपति भवन और राजपथ समेत कई अहम जगहों का नक्शा तथा भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित बीएसएफ की चौकियों के स्केच बरामद होने के बाद राज्य पुलिस ने इस सिलसिले में और जानकारी जुटाने के लिए […]
कोलकाता/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में पिछले दिनों मारे गये छापे के दौरान एक विचाराधीन कैदी के पास से राष्ट्रपति भवन और राजपथ समेत कई अहम जगहों का नक्शा तथा भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित बीएसएफ की चौकियों के स्केच बरामद होने के बाद राज्य पुलिस ने इस सिलसिले में और जानकारी जुटाने के लिए एक टीम को पश्चिम बंगाल भेजा है.
हिंदी, मंदारिन व बांग्ला में लिखी सामग्री भी मिली
अली के थैले से हिंदी, मंदारिन व बंगाली में लिखी सामग्री तथा सेलफोन के दो मेमरी कार्ड बरामद हुए हैं. मुरादाबाद के आइजी ओंकार सिंह ने कहा, हमने सद्दीक अली की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए पुलिस के एक दल को पश्चिम बंगाल भेजा है. साथ ही आतंकरोधी दस्ते को भी सतर्क किया गया है. अली के पास से बरामद नक्शे नयी दिल्ली के ‘रूट मैप’ हैं. मंदारिन में लिखी सामग्री के बारे में पूछने पर अली ने पुलिस को बताया कि वह एक चीनी नागरिक को जानता है जिसने उसे यह भाषा पढ़ायी. महानिरीक्षक (कानून व व्यवस्था) सतीश गणोश ने बताया कि अली ने नक्शा गूगल वेबसाइट से डाउनलोड किया. शुरुआती पूछताछ में अली ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को बताया कि वह और उसका पिता नासिर अली कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आये थे और एक मांस निर्यात कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement