आइएसजी बीएसएफ-क्षेत्रीय कमांडर व बीजीबी के बीच यह समन्वय बैठक प्रत्येक दो वर्षो में एक बार होती है, जिसका मकसद दोनों देशों के सीमा सुरक्षा प्रहरियों के बीच रिश्ते में मिठास लाने एवं दोस्ती को और मजबूत बनाना होता है.
समन्वय बैठक में बीएसएफ के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ फ्रंटियर हेडक्वार्टर साउथ बंगाल के आइजी संदीप सालुंके ने किया. इस बैठक के आयोजन का लक्ष्य सीमा वर्चस्व में विकास एवं दोनों देशों के हितों को सामने रख कर सीमा संबंधी मामलों को सुलझाना है. बीजीबी प्रतिनिधिमंडल 9 व 10 जून को नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर का दौरा करेगा और 11 जून को बांग्लादेश के लिए रवाना हो जायेगा.