Advertisement
कोलकाता: दोनों हत्याओं के पीछे अवैध संबंध
मेदिनीपुर से दबोचा गया मृतका का प्रेमी कोलकाता: गिरीश पार्क इलाके के बनारसी घोष स्ट्रीट स्थित एक घर से सोमवार शाम को अपर्णा माइति (46) का सड़ा-गला अर्धनग्न शव बरामद किया गया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आलम अली (48) को गिरफ्तार किया. आलम उस महिला का प्रेमी बताया गया है. वह […]
मेदिनीपुर से दबोचा गया मृतका का प्रेमी
कोलकाता: गिरीश पार्क इलाके के बनारसी घोष स्ट्रीट स्थित एक घर से सोमवार शाम को अपर्णा माइति (46) का सड़ा-गला अर्धनग्न शव बरामद किया गया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आलम अली (48) को गिरफ्तार किया. आलम उस महिला का प्रेमी बताया गया है. वह पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर का निवासी है, जहां से बुधवार तड़के उसे दबोचा गया. मृतका का गांव भी उसी गांव के आस-पास है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में कत्ल की बात कबूल भी कर ली है.
आरोपी को अपर्णा के मोबाइल कॉल की लिस्ट के आधार पर दबोचा गया. शनिवार देर रात डेढ़ बजे के बाद आलम ने ही अंतिम बार फोन किया था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने कत्ल के पीछे के कारण को लेकर कहा कि अपर्णा के साथ उसका काफी पहले से परिचय था. वह उसके पास के गांव में रहती थी. उसकी मरजी से वह उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए गिरीश पार्क में उसके घर में अक्सर आया करता था. शनिवार देर रात को भी वह उसके घर आया था. वहां शारीरिक संबंध बनाने के पहले अपर्णा की मरजी से ही उसने उसके हाथ पैर बांध दिये थे.
आलम ने बताया कि वह पेशे से लकड़ी का कारीगर है. शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपर्णा से उससे 50 हजार रु पये मांगे थे. जब उसने रुपये नहीं दिये, तो वह शोर मचाने लगी. उसकी शोर को रोकने के लिए आलम ने उसका गला जोर से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. इस खुलासे के बाद उसे लालबाजार लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.
कई पुरुषों के साथ थे महिला के संपर्क
कोलकाता: बागुईहाटी के अश्विनीनगर के काठखोला इलाके में बंद फ्लैट से मृत मिली सोनिया सिंह (26) का असली नाम सुभद्रा हालदार है. सोनिया दो मोबाइल नंबर का उपयोग करती थी. मोबाइल कॉल का पूरा विवरण मिलने के बाद पुलिस का कहना है कि सोनिया के कई पुरुष मित्र थे, उन सभी से वह फोन पर बात करती थी. उसके फ्लैट में कई बाहरी युवकों का आना-जाना था. पुलिस ने पूरी योजना के साथ उसकी हत्या की जाने की आशंका जतायी है. हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी शव को शौचालय में बंद कर दिया. उसने कई प्रमाण को मिटाने का प्रयास किया. प्रमाण मिटाने के बाद फ्लैट में ताला लगा कर उसकी चाबी और मोबाइल फोन लेकर चला गया. पुलिस मोबाइल कॉल लिस्ट के आधार पर हत्यारे तक पहुंचने में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement