कोलकाता : राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार हर संभव कदम उठाने को तैयार है. यहां उद्योग लगाने की अनुमति देने के लिए राज्य सरकार ने नियमों में काफी संशोधन किया है, जहां पहले नये उद्योग की स्थापना की अनुमति प्राप्त करने के लिए छह-सात महीने का समय लगता था, राज्य सरकार ने अब एक महीने के अंदर क्लीयरेंस देने का फैसला किया है.
यह जानकारी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टाउन हॉल में उद्योगपतियों व औद्योगिक चेंबरों के साथ आयोजित बैठक में दीं. उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को लेकर राज्य सरकार ने उद्योगों की 38 सेक्टर की सूची तैयार की है. इन 38 औद्योगिक सेक्टर में अगर कोई कंपनी यहां निवेश करना चाहती है तो उनको क्लीयरेंस के लिए विभिन्न विभागों का चक्कर नहीं काटना होगा. इनके लिए राज्य सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने का फैसला किया, जिससे एक काउंटर से ही इनको सभी विभाग की अनुमति प्रदान कर दी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अब कारोबार करना बहुत आसान हो गया है. वर्ष 2011 में बंगाल का स्थान पूरे देश में 17वें स्थान पर था. गौरतलब है कि जुलाई महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन दौरे पर जायेंगी. इसलिए इस दौरे के पहले उन्होंने उद्योगपतियों व औद्योगिक चेंबर के सदस्यों के साथ सोमवार को बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिजली कनेक्शन पाने के लिए कंपनियों को पेपर वर्क की बजाय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब अपना कोटेशन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और 15 दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन के लिए क्लीयरेंस प्रदान कर दिया जायेगा.
उद्योग लगाने के लिए पर्यावरण विभाग से क्लीयरेंस लेना अनिवार्य नहीं
उन्होंने कहा कि 49 सेक्टर के उद्योगों को ग्रीन श्रेणी में रखा गया था, लेकिन अब इनको इस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है. अब इनकी स्थापना के लिए पर्यावरण विभाग से क्लीयरेंस लेना अनिवार्य नहीं होगा. ऑरेंज सेक्टर की श्रेणी में चिह्न्ति उद्योगों को अब 30 दिन के अंदर क्लीयरेंस देने का फैसला किया है. इसके अलावा रेड सेक्टर, जैसे रसायन व वज्र्य संबंधी उद्योगों को क्लीयरेंस देने के लिए अधिकतम 60 दिन का समय तय किया गया है, आवेदन जमा होने के 60 दिनों के अंदर इसे क्लीयरेंस प्रदान कर दिया जायेगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014-15 में राज्य सरकार ने कुल 51 नये उद्योगों की स्थापना के लिए अनुमति प्रदान की है. यह क्लीयरेंस देने में करीब 45-60 दिन का समय लगा है.
बड़े उद्योग महत्वपूर्ण, लेकिन छोटे उद्योग भी अच्छे : ममता
कोलकाता : परोक्ष रुप से वाम दलों पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कुछ राजनीतिक दल हड़ताल करने के लिए मौके की ताक में रहते हैं, जबकि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस वैसी नहीं है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सत्ता आने के बाद से यहां मैन डे लॉस काफी कम हुआ है. यहां उद्योग जगत के लोगों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बड़े उद्योग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनका विश्वास है कि ‘ छोटे उद्योग हमेशा ही खूबसूरत ’ होते हैं. सुश्री बनर्जी ने आश्वासन दिया कि यदि दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान देर तक खुले रखे जाते हैं तो पुलिस द्वारा किसी तरह का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दुकानदारों और अन्य प्रतिष्ठान चलाने वालों को देर तक शटर खोल कर रखने की अनुमति देने के लिए श्रम कानूनों में पहले ही बदलाव किये जा चुके हैं.
तीन सांसद, एक मंत्री व मेयर के साथ लंदन जायेंगी सीएम
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह जुलाई महीने में लंदन दौरे पर जायेंगी और उनके इस दौरे में उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसद, एक मंत्री, कोलकाता के मेयर व राज्य के मुख्य सचिव जायेंगे. मुख्यमंत्री के साथ लंदन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र और राज्य से तीन सांसद जुलाई में लंदन की अपनी पहली यात्र पर जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जायेंगे. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा उनके साथ तीन सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुगत बोस और अभिनेता देव यात्र पर जायेंगे. इसके अलावा राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र, मुख्य सचिव संजय मित्र और कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी भी उनके साथ रहेंगे. उन्होंने बताया कि उनके साथ जो उद्योगपति भी होंगे जो गैर सरकारी प्रतिनिधि मंडल में होंगे. वह अपनी ब्रिटेन यात्र क दौरान पश्चिम बंगाल में ब्रिटेन से निवेश आकर्षित करने का प्रयास करेंगी. पिछले साल अगस्त में वह सिंगापुर से निवेश आकर्षित करने के लिए वहां गयी थीं. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें भूटान से वहां की यात्र करने का न्योता मिला है.