27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया समाप्त

(फोटो पेज चार पर हल्दिया के नाम से)-नुकसान उठाने वाले करीब 1,60,307 किसानों के आवेदन जमा किये गये-जून महीने में मुख्यमंत्री के जिले दौरे की संभावनाहल्दिया. महिषादल ब्लॉक में इस वर्ष करीब 6,500 हेक्टेयर जमीन में बोरिंग के जरिये खेती की गयी. लेकिन अचानक काल वैशाखी तूफान की वजह से धान की फसलों को काफी […]

(फोटो पेज चार पर हल्दिया के नाम से)-नुकसान उठाने वाले करीब 1,60,307 किसानों के आवेदन जमा किये गये-जून महीने में मुख्यमंत्री के जिले दौरे की संभावनाहल्दिया. महिषादल ब्लॉक में इस वर्ष करीब 6,500 हेक्टेयर जमीन में बोरिंग के जरिये खेती की गयी. लेकिन अचानक काल वैशाखी तूफान की वजह से धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. नुकसान झेलने वाले किसानों की मदद के बारे में सरकार ने घोषणा की थी. इस बाबत नुकसान झेलने वाले किसानों का आवेदन पत्र स्थानीय कृषि कार्यालय में जमा करने का कार्य 14 मई से शुरू हो गया है जिसकी समाप्ति रविवार को हो गयी. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के करीब 13 ब्लॉक को क्षतिग्रस्त इलाके के रूप में चिन्हित किया गया था. जानकारी के मुताबिक महिषादल, चंडीपुर, एगरा, पटाशपुर और मयना इलाकों के हजारों किसानों के आवेदन पत्र जमा किया गया है. महिषादल ब्लॉक के कृषि अधिकारी डॉ मृणाल कांति बेरा ने कहा कि जिला के करीब 13 ब्लॉकों से करीब 1,60,307 आवेदन पत्र मिले हैं. महिषादल ब्लॉक से करीब 11,950 आवेदन जमा किये गये हैं जबकि पश्चिम मेदिनीपुर में सबसे ज्यादा आवेदन पटाशपुर ब्लॉक से मिले. यहां करीब 31,321 किसानों ने मुआवजा के लिए आवेदन किया है. सूत्रों के अनुसार जून महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिले का दौरा कर सकती हैं. संभवत: इसी दौरान क्षति उठाने वाले किसानों को मुआवजे की राशि प्रदान की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें