21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ कई भूमिका में दिखे पूरे के जीएम

कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने शनिवार को सियालदह रेलवे स्टेशन से बारुइपुर रेलवे स्टेशन तक की यात्रा सियालदह-बारुइपुर लोकल ट्रेन से की. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सवार यात्रियों से बात की. एक साथ वह कई भूमिका में दिखे. कभी टीटी की भूमिका में टिकट जांच करते दिखे, तो कभी कड़े प्रशासक […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने शनिवार को सियालदह रेलवे स्टेशन से बारुइपुर रेलवे स्टेशन तक की यात्रा सियालदह-बारुइपुर लोकल ट्रेन से की. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सवार यात्रियों से बात की. एक साथ वह कई भूमिका में दिखे. कभी टीटी की भूमिका में टिकट जांच करते दिखे, तो कभी कड़े प्रशासक के रूप में अधिकारियों को निर्देश देते दिखे. इस दौरान उन्होंने कान में हेड फोन लगाये युवाओं को रेल लाइन पार करते समय हेड फोन नही लगाने की सलाह भी दी.

सियालदह-बारुइपुर लोकल ट्रेन 10.12 बजे सियालदह रेलवे स्टेशन से छूटी. श्री गुप्ता ने ट्रेन की सभी बोगियों का निरीक्षण किया और दर्जनों यात्रियों से बात की. यात्रियों की परेशानी जानी और समाधान का आश्वासन भी दिया. ट्रेन में यात्र कर रहे शुभम कोले ने महाप्रबंधक को सलाह दी कि किसी दिन आप इस ट्रेन का औचक निरीक्षण करें, तब जाकर यहां कि स्थिति का सही आकलन हो पायेगा. उसने कहा कि जीएम के दौरे के कारण शनिवार को हर घंटे ट्रेन और प्लेटफॉर्म की सफाई की जा रही थी. इस दौरान महाप्रबंधक आरके गुप्ता द्वारा यह पूछे जाने पर कि गंदगी के लिए जिम्मेदार कौन है, इस पर उक्त यात्री ने स्वीकार किया कि इसके लिए निश्चित तौर पर हम यात्री ही जिम्मेदार हैं, जो यात्र के दौरान ट्रेन में खाने-पीने की चीजे फेंक देते हैं.

अगली बोगी में 20 वर्षीय रोहित सरकार कानों में हेड फोन लगाये अपने में ही मस्त था. महाप्रबंधक उसके पास रुके और ट्रेन में चलते और रेल लाइन पार करते वक्त फोन और हेड फोन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी. महाप्रबंधक रोहित से बात कर आगे बढ़े ही थे कि उसी बोगी में टीटी ने एक व्यक्ति को बीना टिकट के पकड़ा. जीएम ने टीटी को आदेश दिया की उसका तुरंत जुर्माना करें. सियालदह स्टेशन से सवार उस व्यक्ति पर टीटी ने 260 रुपये का जुर्माना लगाया. महाप्रबंधक बारूइपुर स्टेशन पर उतर गये. वहां स्टेशन मैनेजर के साथ स्काउट एंड गाइड के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान स्टेशन पर बच्चों ने कई नृत्य नाटकों का मंचन किया. इस दौरान महाप्रबंधक के साथ डीजीएम पंकज सिंह और सियालदह मंडल की प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें