27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के बाहर बेटे की मौत, मां ने कहा हत्या हुई

कोलकाता: अस्पताल के बाहर एक युवक की मौत के बाद उसकी मां ने एक महिला व उसके भाई के खिलाफ कत्ल का आरोप लगाया है. मृत युवक का नाम बापी दास (24) है. वह पूर्व यादवपुर इलाके के शहीद स्मृति कॉलोनी का रहनेवाला था. इलाके में फॉल्स सिलिंग कामिलाथा. उसकी मौत के बाद बापी की […]

कोलकाता: अस्पताल के बाहर एक युवक की मौत के बाद उसकी मां ने एक महिला व उसके भाई के खिलाफ कत्ल का आरोप लगाया है. मृत युवक का नाम बापी दास (24) है. वह पूर्व यादवपुर इलाके के शहीद स्मृति कॉलोनी का रहनेवाला था. इलाके में फॉल्स सिलिंग कामिलाथा. उसकी मौत के बाद बापी की मां झर्ना दास (35) ने उसी कॉलोनी में रहनेवाली मीना दास (25) व भोला दास (26) के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस के मुताबिक शहीद स्मृति कॉलोनी की रहनेवाली मीना दास अपने मित्र बापी के साथ बाघाजतीन रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी. तभी एक ट्रेन के गुजरने के दौरान बापी पटरियों के किनारे गिर गया और पत्थर से टकराने के कारण सिर पर गहरा चोट आया.

एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर उसे एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन मीना उसे एसएसकेएम की जगह करया के टीआर बोस अस्पताल ले गयी. वहां इलाज के अभाव में बापी की मौत हो गयी. बापी की मां की शिकायत के बाद मीना फरार बतायी जा रही है. पुलिस उसके भाई भोला से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें