28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी सेक्रेटरी पूंजी बाजार के आधार स्तंभ : मेहता

-इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ने मनाया कैपिटल मार्केट वीक-कोलकाता में दो एकड़ में स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस -पंजीकृत कंपनियों में भारत का स्थान प्रथमकोलकाता. नये कंपनी एक्ट के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में एक महिला निदेशक की नियुक्ति अनिवार्य है. इसके अलावा एक्ट में निदेशक के कर्तव्यों को चिह्नित किया गया है. कॉरपोरेट गवर्नेंस […]

-इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ने मनाया कैपिटल मार्केट वीक-कोलकाता में दो एकड़ में स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस -पंजीकृत कंपनियों में भारत का स्थान प्रथमकोलकाता. नये कंपनी एक्ट के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में एक महिला निदेशक की नियुक्ति अनिवार्य है. इसके अलावा एक्ट में निदेशक के कर्तव्यों को चिह्नित किया गया है. कॉरपोरेट गवर्नेंस की दिशा में मजबूत पहल करते हुए सरकार ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक में शामिल होने को मंजूरी प्रदान की है. साथ ही इ-वोटिंग को भी नये प्रावधान में जोड़ा गया है. शनिवार को आइसीएसआइ के अध्यक्ष अतुल एच मेहता ने कैपिटल मार्केट वीक में संवाददाताओं को इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस समय भारतीय शेयर बाजार में करीब 5300 कंपनियां सूचीबद्ध हैं, जबकि तोक्यो में 2800 और न्यूयार्क में 1800 कंपनियां सूचीबद्ध हैं. नयी सरकार कॉरपोरेट गवर्नेंस में सुधार की दिशा में अग्रसर है. अब वन पर्सेंट कंपनी को भी भारत में मंजूरी दी गयी है, जिसके तहत एक व्यक्ति भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल सकता है. सरकार ने कॉरपोरेट गवर्नंेस में पारदर्शिता लाने के लिए कंपनी सेक्रेटरी को ‘व्हिीसील ब्लोअर’ की भूमिका अदा करने की स्वीकृति प्रदान की है. जबकि पहले ऐसा नहीं था. आइसीएसआइ को भोपाल में 100 एकड़ में विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया की स्थापना की है, जो किसी प्रकार की धोखाधड़ी पर पेनाल्टी लगा सकता है. इस कार्यक्रम में आइसीएसआइ की उपाध्यक्ष ममता बिनानी, चेयरपर्सन सुनीता मोहंती, प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष के अग्रवाल, फाइनेंसियल सर्विस कमेटी के चेयरमैन मार्कंड लेले आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें