सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वह कांग्रेस विधायक दल के उपनेता व कटवा के विधायक रवींद्रनाथ चट्टोपाध्याय तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को वह तृणमूल में शामिल हो जायेगें. तृणमूल भवन में तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी उन्हें तृणमूल का झंडा देकर उन्हें आधिकारिक रुप से पार्टी में शामिल कर लेंगे.
बुधवार को श्री चट्टोपाध्याय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी एवं कांग्रेस दल के नेता मोहम्मद सोहराब को पत्र लिख कर उन्हें सभी पदों से छुटकारा देने का आवेदन किया था. अपने पत्र में श्री चट्टोपाध्याय ने लिखा था कि उनके ऊपर काम का बेहद दबाव है, इसलिए वह यह जिम्मेदारी संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्हें सभी जिम्मेदारी से मुक्त किया जाये. पर कांग्रेस नेतृत्व ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया था.