बदमाशों ने इस दौरान माकपा पार्षद के साथ गाली गलौज के बाद मारपीट की. इस घटना से इलाके के लोगों में रोष व्याप्त रहा. पीड़ित पार्षद का आरोप है कि शनिवार देर रात 10 बजे के करीब आठ से 10 की संख्या में अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसे और गाली गलौज करते हुए हमला कर तोड़फोड़ करने लगे. बदमाशों ने घर के दरवाजे, खिड़कियां और कई कीमती चीजें तोड़ दीं. बाधा देने पर घर के कुछ सदस्यों के साथ भी मारपीट की.
पीड़ित पार्षद अन्नपूर्णा दास ने हमले के पीछे इलाके की तृणमूल नेता सुजाता गुप्त को जिम्मेदार ठहराया है. पीड़ित पार्षद का आरोप है कि इस बार निगम चुनाव में हारने के बाद से इलाके में सुजाता गुप्त के नेतृत्व में उनके समर्थक ऐसा हंगामा आये दिन कर रहे हैं. शनिवार की घटना भी इसी की देन है. वहीं सुजाता गुप्त ने इलाके के माकपा के दो गुटों में झमेले के कारण ऐसी घटना का होना बताया है. इस घटना की जानकारी पाकर इलाके के माकपा नेता ने पीड़ित पार्षद से मुलाकात कर घटना का ब्योरा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना के पीछे किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर सबूत की तलाश कर रही है.