24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी रहेगा गरमी का प्रकोप, नहीं होगी बारिश

कोलकाता. आग उगलती गरमी से लोग बेहद परेशान हैं. तेज धूप के कारण दोपहर होते ही सड़कों वीरानी छा जाती है. वाहनों का आवागमन कम हो जाता है. गरमी से परेशान टैक्सी चालक दोपहर में टैक्सी चलाना बंद कर दे रहे हंै. राहगीर रास्ते में छाया तलाशते रहते हैं. फिलहाल लोगों को इस मुसीबत से […]

कोलकाता. आग उगलती गरमी से लोग बेहद परेशान हैं. तेज धूप के कारण दोपहर होते ही सड़कों वीरानी छा जाती है. वाहनों का आवागमन कम हो जाता है. गरमी से परेशान टैक्सी चालक दोपहर में टैक्सी चलाना बंद कर दे रहे हंै. राहगीर रास्ते में छाया तलाशते रहते हैं. फिलहाल लोगों को इस मुसीबत से छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. अगले 24 घंटे तक राज्यवासियों को इसी तरह गरमी के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा.

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल गरमी में किसी भी प्रकार की कमी की उम्मीद नहीं है और न ही बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी सुखी हवा के कारण गरमी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. विशेषज्ञों का कहना है कि गरमी में कमी के बजाय हवा में आद्र्रता और भी बढ़ेगी, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ेगी. इसके साथ ही तापमान के स्वाभाविक से कई डिग्री अधिक रहने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि गरमी से बचने का सबसे बेहतरीन उपाय सावधानी बरतना है. बगैर छाते के बाहर निकलने से बचना चाहिए. विशेषज्ञों ने अधिक से अधिक पानी पीने एवं सूती के हल्के कपड़े पहनने का भी परामर्श दिया है.

लू लगने से किसान की मौत
हुगली जिले के तारकेश्वर स्थित तुलयान गाव में शनिवार शाम एक किसान को सन स्ट्रोक होने से उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम तारकेश्वर थाने के प्रभारी पार्थो सारथी पाल ने बादल चन्द्र मलिक (48 ) बताया है . उन्होंने बताया की चिकित्सकों ने उसके मौत होने का कारन लू लगना यानि सन स्ट्रोक बताया है. मृतक के बेटे के अनुसार शनिवार की शाम तकरीबन पांच बजे उसके पिता खेत में काम कर रहे थे कि अचानक गरमी की वजह से अचेत होकर गिर पड़े. अस्पताल ले जाने तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें