कोलकाता. पार्टी के खिलाफ विद्रोह करनेवाले दो वरिष्ठ नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन दोनों नेताओं में रामकृष्ण पाल व सौमित्र मजूमदार का नाम शामिल है. यह घोषणा गुरुवार को राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री व उत्तर 24 परगना के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक ने की. बरानगर नगरपालिका में चेयरमैन के पद के लिए पार्टी के अंदर विवाद चल रहा है. इलाके के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण पाल यहां चेयरमैन बनना चाहते हैं और इसे लेकर उनके समर्थकों ने कई बार रास्ता अवरोध भी किया है. इस वजह से पार्टी की काफी फजीहत हुई है. गौरतलब है कि बरानगर नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस ने 34 में से 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद वहां पार्षदों ने शपथ ली और फिर से यहां अपर्णा मौलिक को नगरपालिका का चेयरपर्सन बनाया गया, इससे नगरपालिका के पूर्व उप चेयरमैन रामकृष्ण पाल भड़क उठे. यहां तक कि वह पार्षद व चेयरमैन के सम्मान समारोह में भी नहीं पहुंचे. संवाददाताओं से श्री पाल ने कहा कि वह चेयरमैन पद के दावेदार थे. बरानगर में पार्टी का विकास उन्होंने किया है. दूसरी घटना, न्यू बैरकपुर नगरपालिका की है, जहां पार्टी के नेता सौमित्र मजूमदार ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हंगामा किया. वह भी खुद को नगरपालिका में चेयरमैन पद का दावेदार मानते हैं. इनको भी पार्टी के खिलाफ बोलने की सजा मिली और इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो वरिष्ठ नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने किया बहिष्कृत
कोलकाता. पार्टी के खिलाफ विद्रोह करनेवाले दो वरिष्ठ नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन दोनों नेताओं में रामकृष्ण पाल व सौमित्र मजूमदार का नाम शामिल है. यह घोषणा गुरुवार को राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री व उत्तर 24 परगना के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक ने की. बरानगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement