कोलकाता. सलकिया गंगा घाट के पास जेटी किनारे नाव में दो युवकों द्वारा मारपीट में एक व्यक्ति के कत्ल के आरोप में विप्लव चक्रवर्ती नामक एक व्यक्ति को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अदालत में पेश करने पर उसे 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि विप्लव को बाप्पा हाजरा (35) के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन बाप्पा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से उसकी मौत का खुलासा हुआ है. इसके अलावा प्राथमिक जांच में भी आसपास के लोगों ने बताया कि विप्लव से झगड़ा होने के बाद दोनों में मारपीट हुई, जिसके बाद बाप्पा पानी में गिर गया. इस जानकारी के बाद 29 मई को अदालत में पुलिस की तरफ से विप्लव के खिलाफ शिकायत में कत्ल की धारा को बदल तक गैर इरादतन हत्या की धारा में बदलने का आवेदन किया जायेगा. ज्ञात हो कि सोमवार को गंगा नदी में दो युवकों के बीच शराब पीने के बाद आपस में तू-तू, मैं-मैं हुई थी, जो मारपीट तक चली गयी. इस घटना में नदी में गिर जाने से उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. लिहाजा उसके कत्ल के आरोप में उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नॉर्थ पोर्ट : कत्ल के आरोपी को 29 मई तक पुलिस हिरासत
कोलकाता. सलकिया गंगा घाट के पास जेटी किनारे नाव में दो युवकों द्वारा मारपीट में एक व्यक्ति के कत्ल के आरोप में विप्लव चक्रवर्ती नामक एक व्यक्ति को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अदालत में पेश करने पर उसे 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement