22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीडि़तों की सेवा जुटी काशी विश्वनाथ सेवा समिति

फोटो है सोलुखुंबू(नेपाल). पीडि़त मानवता की सेवा में हमेशा से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली कोलकाता की संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने नेपाल के भूकंप पीडि़तों के बीच सेवा कर एक बार फिर सेवा के क्षेत्र में अपनी न सिर्फ श्रेष्ठता कायम की है, बल्कि यहां के स्थानीय लोगों का दिल भी जीता है. […]

फोटो है सोलुखुंबू(नेपाल). पीडि़त मानवता की सेवा में हमेशा से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली कोलकाता की संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने नेपाल के भूकंप पीडि़तों के बीच सेवा कर एक बार फिर सेवा के क्षेत्र में अपनी न सिर्फ श्रेष्ठता कायम की है, बल्कि यहां के स्थानीय लोगों का दिल भी जीता है. स्थानीय डीएम और सेना के अधिकारी इस संस्था के सेवाभाव को देखते हुए न सिर्फ सेवा कार्यों में हर तरह का सहयोग दे रहे हैं, बल्कि खूब तारीफ भी कर रहें हैं. श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति का मुख्य सेवा शिविर सोलुखुंबू के सरेरी में चल रहा है. सेना के हेलिकॉप्टरों के जरिये आस-पास के इलाकों में समिति की ओर से प्रदान की गयी राहत सामग्री वितरित की जा रही है. समिति का एक दल सुरेश खंडेलवाल के नेतृत्व में लगातार पिछले कई दिनों से यहां सेवा कार्य कार्य में जुटा है. समिति के उमाशंकर जोशी, सुशील मन्ना, किशन अग्रवाल और गोपाल सिंह आदि समर्पित कार्यकर्ता भूकंप पीडि़तों के बीच कंबल, तिरपाल, टेंट, दरी, दवा, वस्त्र तथा खाने-पीने की सामग्री वितरित करा रहें है. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति सेवा कार्यों के लिए न सिर्फ, अपने देश में ही बल्कि नेपाल में भी जानी जाती है. क्योंकि हर साल जनवरी महीने के दौरान मकर सक्रांति के अवसर पर नेपाल से भारी संख्या में तीर्थ यात्री पश्चिम बंगाल के गंगासागर में स्नान करने के लिए आते है, जहां उन्हें काशी विश्वनाथ सेवा समिति का सेवा शिविर हमेशा से स्वागत करता आ रहा है. यही वजह है कि यह संस्था नेपालियों के बीच भी लोकप्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें