कौस्तव चौधरी आइसीएसइ में 98 प्रतिशत अंक से टॉपर रहा-कोलकाता-डीपीएस, मेगा सिटी स्कूल के नतीजे शत-प्रतिशत रहे. रौनक अग्रवाल ने आइएससी (कॉमर्स) में 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर भारत में दूसरा स्थान हासिल किया. इसी परीक्षा में श्रीजीत कुमार मोदी (साइंस) ने 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे टॉपर व सायन साहा व सिद्धांत सराओगी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में तीसरे टॉपर का दर्जा हासिल किया. मधुरिमा बोस ने 92.5 प्रतिशत अंक हासिल कर ह्यूमनिटीज में टॉपर का दर्जा हासिल किया. आइसीएसइ परीक्षा में कौस्तव चक्रवर्ती ने 98 प्रतिशत अंक सिमरन अग्रवाल ने 97.6 प्रतिशत अंक और तुषार ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर का दर्जा हासिल किया. कई छात्रों ने आइसीएसइ व आइएससी में मैथ्स व हिंदी में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये. स्कूल की प्रिंसिपल इन्द्राणी सैन्याल ने कहा कि छात्रों ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है. उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. हमारे स्कूल में वैसे भी प्रत्येक छात्र पर ध्यान दिया जाता है. कमजोर छात्रों के लिए छुट्टी में भी अतिरिक्त क्लास ली जाती है ताकि वह पढ़ाई में पीछे न रह जाये. छात्रों का समग्र विकास ही स्कूल का लक्ष्य है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शत-प्रतिशत रहे डीपीएस, मेगा सिटी के नतीजे फोटो दो पर (कौस्तव चौधरी के नाम से-)
कौस्तव चौधरी आइसीएसइ में 98 प्रतिशत अंक से टॉपर रहा-कोलकाता-डीपीएस, मेगा सिटी स्कूल के नतीजे शत-प्रतिशत रहे. रौनक अग्रवाल ने आइएससी (कॉमर्स) में 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर भारत में दूसरा स्थान हासिल किया. इसी परीक्षा में श्रीजीत कुमार मोदी (साइंस) ने 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे टॉपर व सायन साहा व सिद्धांत सराओगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement