गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत ओड़ियापाड़ा के श्रीमनी बागान लेन पर यह अपार्टमेंट है, जहां रंजय ठाकुर पिछले छह महीने से किराये पर रह रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पुलिस आरोपी को लेकर उसके कमरे में पहुंची और तलाशी अभियान चलाया.
कमरे के अंदर से पुलिस को अहम सबूत मिले हैं. पुलिस ने घर को सील कर दिया है. स्थानीय निवासी विमल प्रसाद ने बताया कि रंजय वहां किराये पर रहता था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. विमल ने बताया कि रंजय टय़ूटर है व विशाल को टय़ूशन भी पढ़ाता था. यही पता था. बहरहाल, पुलिस आरोपी को 14 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना का दूसरा आरोपी रंजय का बड़ा भाई अजय ठाकुर है, जो बुधवार से फरार है. बुधवार को स्कूल के सामने से अपहृत विशाल शर्मा (8) का क्षत-विक्षत शव ओड़ियापाड़ा में मिला था. अपहरण के बाद 50 हजार रुपये फिरौती मांगी गयी थी लेकिन रकम लेने कोई नहीं पहुंचा था.