– रूपा गांगुली के बाद अब बोले जय बनर्जी – बाबुल ने कहा : विवाद पर नहीं बोलेंगेकोलकाता. गत नौ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महानगर में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत और फिर उनकी कार में बाबुल सुप्रियो का जाना और रास्ते में झालमुढ़ी खाना, इसे लेकर भाजपा में एक नयी बहस छिड़ गयी है. शनिवार को भाजपा नेत्री रूपा गांगुली ने यह मुद्दा उठाया था अब भाजपा नेता जय बनर्जी ने इस संबंध में अपनी जुबान खोली है. जय बनर्जी ने कहा है कि बाबुल सुप्रियो को पार्टी और बतौर मंत्री एक संतुलन कायम रखना चाहिए. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल द्वारा हमले हो रहे हैं. जय बनर्जी ने इस संबंध में बाबुल सुप्रियो को सतर्कता बरतने को कहा. उनका कहना था कि इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जायेगा. उल्लेखनीय है कि शनिवार को रूपा गांगुली ने कहा था कि ममता बनर्जी के साथ झालमुढ़ी खाते वक्त बाबुल सुप्रियो को मुख्यमंत्री से यह पूछना चाहिए था कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले क्यों हो रहे हैं. इस संबंध में बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जय बनर्जी ने जो कहा है वह सही कहा है कि उन्हें पार्टी और बतौर मंत्री संतुलन बनाना चाहिए. इस संबंध में अपने तरीके से वह संतुलन बना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें जुझारू नेता बताया है. वह मैदान में रह कर लड़ाई करना चाहते हैं. जहां तक बयानबाजी का सवाल है, उस बाबत वह कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते. मुख्यमंत्री से जहां तक गाड़ी में जाने का सवाल है. उनकी नवान्न में उनके साथ बैठक थी. वह बैठक गाड़ी में ही उन्होंने कर ली.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाबुल-ममता मुलाकात पर भाजपा में विवाद
– रूपा गांगुली के बाद अब बोले जय बनर्जी – बाबुल ने कहा : विवाद पर नहीं बोलेंगेकोलकाता. गत नौ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महानगर में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत और फिर उनकी कार में बाबुल सुप्रियो का जाना और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement