कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में केक की दुकान में बुधवार देर रात आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना भवानीपुर इलाके के हरिश मुखर्जी रोड में स्थित केक की दुकान में लगी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक देर बुधवार रात तीन बजे के करीब दुकान से अचानक धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. तत्काल दमकल के दो इंजनों के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां दो और इंजनों को बुलाया गया. इतने में खबर पाकर कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी के अलावा भवानीपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गये. कुल चार दमकल की इंजनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण दुकान में रखे अधिकतर खाद्य पदार्थ नष्ट हो गये. दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि एसी मशीन में शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी. मामले की जांच जारी है.
Advertisement
केक की दुकान में लगी आग, चार इंजन ने पाया काबू
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में केक की दुकान में बुधवार देर रात आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना भवानीपुर इलाके के हरिश मुखर्जी रोड में स्थित केक की दुकान में लगी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक देर बुधवार रात तीन बजे के करीब दुकान से अचानक धुआं निकलते देख दमकल विभाग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement