27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थमा के प्रति जागरूकता के लिए कार्र्यशाला

महानगर के स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ कार्यशाला का आयोजन कोलकाता. स्कूली बच्चों में अस्थमा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पैडियेट्रिक पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. अनिवार्ण मैत्र ने महानगर के 25 निजी व सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों व शिक्षक प्रभारी को लेकर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का आयोजन सिप्ला के ब्रेफ्री अभियान […]

महानगर के स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ कार्यशाला का आयोजन कोलकाता. स्कूली बच्चों में अस्थमा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पैडियेट्रिक पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. अनिवार्ण मैत्र ने महानगर के 25 निजी व सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों व शिक्षक प्रभारी को लेकर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का आयोजन सिप्ला के ब्रेफ्री अभियान के तहत किया गया था. इस दौरान डॉ. मैत्रा ने बताया कि बच्चे घर के साथ-साथ ज्यादातर समय स्कूल में बिताते हैं. ऐसी स्थिति में स्कूलों में भी अस्थमा से रोकथाम का प्रयास करना जरूरी है. स्कूलों को अस्थमा को लेकर नीति बनाने की जरूरत है. इसके साथ ही स्कूलों के शिक्षकों को लेकर एक स्वयंसेवी टीम का गठन किया जाये. इस टीम को अस्थमा से पीडि़त रोगी के उपचार की प्राथमिक जानकारी हो. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि स्कूलों के फर्स्ट एड बॉक्स में अस्थमा मैनेजमंेट किट हो. अस्थमा मैनेजमेंट किट की मदद से अस्थमा से पीडि़त बच्चों को चिकित्सक के पास पहुंचने के पहले राहत दिलायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों से पूछने पर ज्यादातर अभिभावक यह कहते हैं कि उनके बच्चे को अस्थमा की शिकायत नहीं है, क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है. इस कारण यह जरूरी है कि स्कूल प्रबंधन एक प्रश्न पत्र तैयार करे, उसके माध्यम से स्कूल को इसकी जानकारी मिल पायेगी. सिप्ला रेस्पेटरी के बिजनेस एक्टीवेशन मैनेजर अमिताभ भट्टाचार्य ने बताया कि बच्चों में अस्थमा के प्रति जागरूकता पैदा करने में स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका है. खास कर शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों में जागरूकता पैदा की जा सकती है तथा इससे बचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें