नयी दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने रेल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और इस दौरान सियालदह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार तड़के हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए सरकार पर यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया.शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी बातें करने के बावजूद ट्रेनों में यात्रा करना दु:स्वप्न बन गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार तड़के सियालदह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में हुआ धमाका इसका उदाहरण है. ट्रेन में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों की लड़ाई और गोलीबारी एवं बम धमाकें की जद में आने की बात आ रही है.चौधरी ने कहा कि रेल सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है. ट्रेनों में सुरक्षा की गंभीर कमी सामने आयी है. ऐसे में सरकार को यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल करनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि सियालदह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में कल तड़के हुए विस्फोट में कम से कम 20 यात्री घायल हो गये.
Advertisement
लोकसभा में उठा रेल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा
नयी दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने रेल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और इस दौरान सियालदह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार तड़के हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए सरकार पर यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया.शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement