17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांकराइल में फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने की लूटपाट, 11 लाख लूट कर फरार

हावड़ा. तीन लुटेरों ने एक निजी कंपनी 11 लाख रुपये फिल्मी अंदाज में लूट लिये. इस दौरान लुटेरों की गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. लूटपाट कर लुटेरे फरार हो गये. यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया. गोलीबारी में घायल वाहन चालक व एक कर्मचारी को अस्पताल […]

हावड़ा. तीन लुटेरों ने एक निजी कंपनी 11 लाख रुपये फिल्मी अंदाज में लूट लिये. इस दौरान लुटेरों की गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. लूटपाट कर लुटेरे फरार हो गये. यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया. गोलीबारी में घायल वाहन चालक व एक कर्मचारी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

घटना मंगलवार सुबह सांकराइल थाना अंतर्गत पोदरा के हालदार पाड़ा में घटी. रुपयों को बैंक में जमा करने के लिए एक कार से ले जाया जा रहा था. इस दौरान तीन लुटेरों ने मोटरसाइकिल से कार को घेर लिया. एक गोली चालक मोहम्मद असरफी को मारी, जबकि दूसरी गोली कैशियर देवव्रत कुलई पर चला दी. चालक को गोली कमर में व कैशियर को बायें हाथ में लगी है. हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.

कैसे घटी घटना
मौरीग्राम स्थित एक निजी कंपनी में काम करनेवाले देवव्रत कोलई 11 लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे. कार से दोनों को आंदुल रोड स्थित एक बैंक जाना था. पोदरा के हालदार पाड़ा के पास तीन बाइक अचानक कार के सामने रुकीं. चालक को कार रोकनी पड़ी. कार के रुकते ही दो युवक खिड़की से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे. इस दौरान कैशियर व लुटेरों के बीच धक्का-मुक्की हुई. बैग नहीं मिलने पर एक लुटेरा गोली चलाने लगा.

पहली गोली कार पर लगी. दूसरी चालक के कमर में व तीसरी गोली कैशियर के बायें हाथ में लगी. इसके बाद लुटेरों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया व छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए भाग निकले. गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गयी. आसपास की दुकानें बंद हो गयीं. इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलि को दी. घटना की खबर मिलने पर सांकराइल थाना की पुलिस व एएसपी इंद्र चक्रवर्ती वहां पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

लुटेरों ने हेलमेट पहन रखी थी. घटना के बारे में सभी थानों को सूचित कर दिया गया है. लुटेरों को रुपये जमा करने की सूचना पहले से हो सकती है. घटनास्थल से पुलिस को कारतूस मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
इंद्र चक्रवर्ती, एएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें