– महानगर के तीन अलग–अलग इलाकों में तीन दर्दनाक हादसे
– पोर्ट इलाके के कोलबर्थ रोड व सीजीआर रोड में घटी घटना
– वारदात स्थल से डीसी ऑफिस कुछ ही कदम की दूरी पर
– मरनेवालों में एक साइकल सवार व एक राहगीर शामिल
– दुर्घटना में टैक्सी चालक बुरी तरह घायल, ट्रालर का चालक गिरफ्तार
कोलकाता : पोर्ट इलाके में एक ट्रॉलर और टैक्सी के बीच हुए भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पोर्ट इलाके के सीजीआर रोड व कोलबर्थ रोड क्रॉसिंग के निकट मंगलवार दोपहर 3.30 के करीब घटी. मृतकों के नाम अब्दुल मन्नान (43) और सुधर सिंह (47) बताये गये हैं.
दोनोंपोर्ट इलाके के गार्डेनरीच और इकबालपुर के रहनेवाले हैं. जबकि टैक्सी चालक राम चंद्र साव (45) को गंभीर चोटें आयी है. उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे के करीब डीसी ऑफिस के पास एक टैक्सी काफी तेजी से आ रही थी.
अचानक पास से गुजर रहे एक साइकल सवार को धक्का मारने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद टैक्सी ने एक राहगीर को धक्का मारा. जिसमें उसे भी गंभीर चोटें आयी. दोनों को सीएमआरआइ अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद टैक्सी नियंत्रण खोकर एक ट्रॉलर से जा टकरायी.
यह टक्क र इतना भीषण था कि टैक्सी के परखचे उड़ गये, इसमें चालक रामचंद्र साव को काफी चोटें आयी है. गंभीर हालत में उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी स्थिति में पहले से सुधार बताया गया है. घटना के बाद वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने ट्रॉलर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसी (पोर्ट) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला कि काफी ज्यादा नशे की हालत में होने के कारण टैक्सी चालक नियंत्रण खो बैठा. जिसके कारण यह हादसा हुआ. मामले की जांच की जा रही है.