इसके विरोध में सोमवार सुबह से श्रमिकों ने मिल में हड़ताल कर दी. उन्होंने सोमवार को मिल में काम नहीं होने दिया. इससे 3600 श्रमिक बेरोजगार हो गये. श्यामनगर वेवर्ली जूट मिल को खोलने की मांग में प्रदर्शन किया गया. मिल को खोलने के लिए श्रमिक यूनियन और प्रबंधन के बीच बैठक हो रही है.
Advertisement
दो और जूट मिलें बंद हजारों बेरोजगार
कोलकाता. राज्य की दो और जूट मिलें बंद हो गयी हैं. उत्पादन में घाटा दिखा कर श्यामनगर के वेवर्ली जूट मिल में प्रबंधन ने सोमवार सुबह सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया. इससे मिल में कार्यरत तीन हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये. दूसरी ओर, नैहाटी के नदिया जूट मिल में ठीक ढंग से उत्पादन […]
कोलकाता. राज्य की दो और जूट मिलें बंद हो गयी हैं. उत्पादन में घाटा दिखा कर श्यामनगर के वेवर्ली जूट मिल में प्रबंधन ने सोमवार सुबह सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया. इससे मिल में कार्यरत तीन हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये. दूसरी ओर, नैहाटी के नदिया जूट मिल में ठीक ढंग से उत्पादन न देने और वेतन में कटौती का विरोध करने पर कुछ श्रमिकों को निलंबित कर दिया गया था.
गौरतलब है कि गत 15 दिन में बैरकपुर शिल्पांचल में कुल पांच मिल बंद हुई हैं. कांकीनाड़ा जूट मिल, नफरचंद जूट मिल और रिलायंस हाल में बंद हुई हैं. पांच मिल बंद होने से प्राय: 20 हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement