28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो ने किया शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार, किया प्रदर्शन

कोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा व कांग्रेस के प्रतिनिधि तो शामिल हुए, पर वाम दलों के पार्षद इस समारोह से दूर ही रहे. पूर्ववर्ती घोषणा के अनुसार वाम मोरचा पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया. जिस समय टाउन हॉल के बाहर प्रोटोम चेयरमैन मानिक चटर्जी शोभन चटर्जी को […]

कोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा व कांग्रेस के प्रतिनिधि तो शामिल हुए, पर वाम दलों के पार्षद इस समारोह से दूर ही रहे. पूर्ववर्ती घोषणा के अनुसार वाम मोरचा पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया. जिस समय टाउन हॉल के बाहर प्रोटोम चेयरमैन मानिक चटर्जी शोभन चटर्जी को मेयर के पद की शपथ दिलवा रहे थे, उस समय वाम मोरचा के पार्षद,नेता व कार्यकर्ता कोलकाता नगर निगम मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कोलकाता नगर निगम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए निगम में विपक्ष की पूर्व नेता रूपा बागची ने कहा कि निगम चुनाव में जिस तरह की अभूतपूर्व धांधली हुई, उसे सारी दुनिया ने देखा. तृणमूल ने यह चुनाव ताकत व समाज विरोधियों के बल पर जीता है. पुलिस व चुनाव आयोग को इस मामले में जहां रेफरी की भूमिका निभानी थी, पर वह दर्शक बन गये और धांधली होने दी. मौके पर मौजूद माकपा नेता फैयाज अहमद खान ने कहा कि चुनाव में जिस तरह से धांधली हुई है, उससे इस राज्य में लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है. अगर इसे नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था चरमरा जायेगी. लोगों को उनके लोकतांत्रिक, सामाजिक व संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है. एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. जिसे हम सब को रोकना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें