Advertisement
पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला की बम फैक्टरी में भयावह धमाका, 11 की मौत
पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला के ब्राम्हणबाग नामक एक गांव में हुई घटना घटना में कुल छह घायल, गुस्साये लोगों ने किया कारखाने के मालिक के घर में तोड़फोड़ घटना के बाद कारखाने का मालिक गिरफ्तार विकास गुप्ता कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला स्थित ब्राम्हणबाग गांव में एक बम बनाने के कारखाने में अचानक धमाके […]
पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला के ब्राम्हणबाग नामक एक गांव में हुई घटना
घटना में कुल छह घायल, गुस्साये लोगों ने किया कारखाने के मालिक के घर में तोड़फोड़
घटना के बाद कारखाने का मालिक गिरफ्तार
विकास गुप्ता
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला स्थित ब्राम्हणबाग गांव में एक बम बनाने के कारखाने में अचानक धमाके में कारखाने के अंदर काम कर रहे कुल 11 श्रमिकों की मौत हो गयी. इसके अलावा वहां इस घटना में कुल छह श्रमिक घायल हुए हैं. घटना बुधवार देर रात एक बजे के करीब घटी. इस घटना में रंजन माइति नामक कारखाने के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कारखाने का मालिक इलाके का तृणमूल नेता बताया गया है. पुलिस को लोगों ने बताया कि काफी दिनों से इस गांव में पटाखा बनाने के नाम पर यहां बम बनाया जाता था. इसके पहले भी इस कारखाने के बारे में कई बार पुलिस को जानकारी दी गयी थी, एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद फिर से यहां वापस बम बनाने का काम शुरू कर दिया गया. पुलिस को लोगों ने बताया कि यहां काम करने वाले श्रमिक दूसरे गांव से लाये जाते थे. बुधवार रात को एक बजे के करीब अचानक धमाका हुआ. जिसमें वहां काम करने वाले सभी 11 से अधिक श्रमिक छिटक कर कारखाने के बाहर आ गये.
सभी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सको ने 11 श्रमिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि छह का इलाज चल रहा है. घटना की खबर पाकर इलाके के वरिष्ठ पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और घटनास्थल की जांच की गयी. कारखाने के पास के कई तरह के विस्फोटक जब्त किये गये हैं. वहीं फॉरेंसिक विभाग की टीम भी वहां पहुंची और जरूरी नमूने एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया. कुल मिलाकर इस घटना को लेकर पूरे गांव के लोग पुलिस की लापरवाही को लेकर गुस्से में हैं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement