27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों की सीट पर जमे थे बाहरी लोग

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के पहले दिन निगम मुख्यालय स्थित सदन में अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली. नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिवार के लोग व समर्थक वहां पहुंच गये थे. विशेष रूप से पहली बार बने पार्षदों के साथ काफी लोग वहां पहुंचे […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के पहले दिन निगम मुख्यालय स्थित सदन में अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली. नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिवार के लोग व समर्थक वहां पहुंच गये थे. विशेष रूप से पहली बार बने पार्षदों के साथ काफी लोग वहां पहुंचे थे, जिन्होंने पार्षदों की सीट पर ही कब्जा जमा लिया था. पार्षदों के परिजन व समर्थक आराम से पार्षदों की सीट पर जमे बैठे थे और पार्षद बैठने के लिए इधर-उधर घूम रहे थे. मीडिया के लिए निर्धारित जगह पर भी उन लोगों ने कब्जा जमा लिया था. उन्हें हटाने के लिए निगम सचिव को बार-बार माइक से एलान करना पड़ा. इस पर भी वे टस से मस नहीं हुए, तब जाकर निवर्तमान मेयर शोभन चटर्जी को हस्तक्षेप करना पड़ा. उनके कहने पर सदन में बैठे बाहरी लोग निकल गये, लेकिन मीडिया के लिए निर्धारित जगह उसी तरह उनके कब्जे में ही रही. इस बारे में पूछे जाने पर निवर्तमान मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष ने कहा कि बाहरी लोग केवल तृणमूल के समर्थक ही नहीं थे, उनमें भाजपा व कांग्रेस के समर्थक भी शामिल थे. कांग्रेस के पार्षद प्रकाश उपाध्याय ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि हमारे किसी भी पार्षद के साथ कोई भी बाहरी व्यक्ति सदन में नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें