कोलकाता. समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री चिरंजीलाल अग्रवाल का शुक्रवार अपराह्न स्वर्गवास हो गया. वे 87 वर्ष के थे. दिवंगत चिरंजीलाल भारत रिलीफ सोसाइटी, सेंट्रल कलकत्ता प्रेरणा फाउंडेशन, श्री मानव सेवा ट्रस्ट, कोलकाता (ओल्ड एजहोम), चुरू पिंजरापोल सोसाइटी, श्री रामकृष्ण जनकल्याण समिति आदि प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष थे. स्व चिरंजीलालजी मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं श्री विशुद्धानंद अस्पताल के अध्यक्ष रह चुके हैं. जनसेवा उनके जीवन का लक्ष्य था. अपने उद्योग, व्यापार से अवकाश लेकर उन्होंने शेष जीवन कल्याणकारी कार्यों हेतु समर्पित कर दिया था. दो वर्षों पूर्व चिरंजीलालजी का सार्वजनिक सम्मान समारोह भारत रिलीफ सोसाइटी ने आयोजित किया था, जिसमें 15 अन्य सामाजिक संस्थाएं भी प्रतिभागी थीं. शुक्रवार रात नीमतल्ला घाट में उनकी अंत्येष्टि संपन्न हुई. शवयात्रा रात्रि सात बजे उनके अलीपुर स्थित निवास स्थान से निकली थी. अनेक परिजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर नीमतल्ला घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी. इनमें सर्वश्री सज्जन कुमार भजनका, गोविंदराम अग्रवाल, विश्वंभर नेवर, सांवरमल भीमसरिया, सज्जन कुमार सराफ, रावतमल पीथीसरिया, बनवारीलाल सोती, डॉ एसके शर्मा, बाबूलाल धनानिया, चंद्रकांत सराफ, राजेंद्र सुराना, दिनेश सेठ, लालचंद सेन, नाथूराम गुप्ता, आर गिनोरिया, सोलीसीटर, पवन कुमार टिबड़ेवाल, नारायण प्रसाद जैन, संजय हरलालका प्रमुख थे. सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा शनिवार 9 मई को प्रात: 11 बजे बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स (नेताजी सुभाष रोड) में आयोजित की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चिरंजीलाल अग्रवाल के निधन से समाज की अपूर्णीय क्षति
कोलकाता. समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री चिरंजीलाल अग्रवाल का शुक्रवार अपराह्न स्वर्गवास हो गया. वे 87 वर्ष के थे. दिवंगत चिरंजीलाल भारत रिलीफ सोसाइटी, सेंट्रल कलकत्ता प्रेरणा फाउंडेशन, श्री मानव सेवा ट्रस्ट, कोलकाता (ओल्ड एजहोम), चुरू पिंजरापोल सोसाइटी, श्री रामकृष्ण जनकल्याण समिति आदि प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष थे. स्व चिरंजीलालजी मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement