27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

(फोटो) कोलकाता. गत एक मई को बंजाब ब्रादरी के एजुकेशन सब कमेटी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी उम्र के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगियों को 12 टीमों में बांटा गया. इसमें ऑडियो विजुअल राउंड, केबीसी, रैपिड फायर राउंड थे. सवालों में बॉलीवुड तथा हॉलीवुड फिल्में, आइपीएल, खेल, पौराणिक कथा, करेंट अफेयर्स, […]

(फोटो) कोलकाता. गत एक मई को बंजाब ब्रादरी के एजुकेशन सब कमेटी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी उम्र के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगियों को 12 टीमों में बांटा गया. इसमें ऑडियो विजुअल राउंड, केबीसी, रैपिड फायर राउंड थे. सवालों में बॉलीवुड तथा हॉलीवुड फिल्में, आइपीएल, खेल, पौराणिक कथा, करेंट अफेयर्स, ब्रांड व विज्ञापन, सामान्य ज्ञान आदि थे. टीम में सीनियर सिटिजन, पारिवारिक सदस्य तथा एलएलआर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी तथा शिक्षक शामिल थे. क्विज का स्वर्णिम पल तब आया जब मुख्य अतिथि बैरी ओ ब्रायन ने ऑडियंस राउंड किया. हर सवाल और उत्तर पर रोमांच बढ़ता चला गया. बैरी ओ ब्रायन ने कहा कि जीतने वाली टीम एक परिवार का हिस्सा थी. उसी ने बड़ी भूमिका निभायी. सदस्यों के प्रति उनका संदेश था कि परिवार के साथ समय गुजारना काफी जरूरी है. पार्कर पेन की ओर से पुरस्कार दिये गये. कार्यक्रम के बाद भोजन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम से हुई आय को नेपाल के भूकंप पीडि़तों की राहत फंड के लिए दिया जायेगा. संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ कपूर ने और भी पारिवारिक कार्यक्रमों की जरूरत बतायी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि पंजाब ब्रादरी की ओर से जल्द ही इंटर कम्यूनिटी क्विज का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न समुदायों के परिवार हिस्सा ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें