आसनसोल : शव लेकर दुमका जा रहे एंबुलेंस की टक्कर गुरुवार दोपहर विवेकानंद सरणी स्थित रेलवे टैनेल के पास ऑटो से हो गयी. इस दुर्घटना में एंबुलेंस चालक पूलक दत्ता सहित दो घायल हो गये.
पूलक दत्ता को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रानीगंज के शीतला दास कोलियरी निवासी देवपाल सिंह (22) को बुधवार की रात एक सांप से काट लिया. उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया.
अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.परिजन देवपाल सिंह का पार्थिव शरीर लेकर पैतक गांव दुमका जा रहे थे. विवेकानंद सरणी स्थित रेलवे टैनेल के पास ऑटो से उक्त एंबुलेंस की टक्कर हो गयी.