27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाम को शामिल करें एमआइसी में

आसनसोल नगर निगम के कांग्रेस पार्षद मिले मेयर तापस बनर्जी से, कहा– आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद गुलाम सरवर को मेयर परिषद सदस्य से हटाये जाने के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षदों ने उपमेयर सह पार्षद दल के नेता अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में मेयर तापस बनर्जी से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप […]

आसनसोल नगर निगम के कांग्रेस पार्षद मिले मेयर तापस बनर्जी से, कहा

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद गुलाम सरवर को मेयर परिषद सदस्य से हटाये जाने के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षदों ने उपमेयर सह पार्षद दल के नेता अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में मेयर तापस बनर्जी से मुलाकात की.

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्या के निर्देश के आलोक में उन्होंने श्री सरवर को फिर से मेयर परिषद में शामिल करने पर जोर दिया. पार्षदों ने कांग्रेस नेतृत्व को बिना सूचना दिये श्री सरवर को एमएमआइसी पद से हटाये जाने का जोरदार विरोध जताया और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की.

सात दिनों के भीतर इस बारे में जानकारी मांगी है. कांग्रेसी पार्षदों में उपमेयर श्री चटर्जी, एमएमआइसी रविउल इसलाम, बोरो चेयरमैन रीता विश्वास, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन मानस दास, माधव घोष, शिव दास चटर्जी, रुपा बाउरी, नूर रफत परवीन, शिव प्रसाद बर्मन थे.

इसके बाद उनलोगों के साथ कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव मनोज पांडे ने बैठक की.नगर निगम में कांग्रेस के प्रवक्ता सह एमएमआइसी श्री इसलाम ने कहा कि निगम में कांग्रेस और तणमूल कांग्रेस गंठबंधन का बोर्ड है. लेकिन मेयर श्री बनर्जी ने कांग्रेस को बिना सूचित किये गुलाम सरवर को एमएमआइसी पद से 23 अगस्त को हटाया. मेयर को इस फैसले को उन्होंने गलत ठहराया है.

उनके इस फैसले से कांग्रेस सहमत नहीं है. उन्हें गुलाम सरवर को एमएमआइसी पद से हटाये जाने के निर्णय को वापस लेकर पुनर्बहाल करना होगा. उन्होंने कहा कि शहर का विकास अवरूद्ध हो जाये. इसके पक्ष में कांग्रेस नहीं है. तृणमूल के कुछ स्वघोषित नेता चाहते है कि शहर से कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड सफलतापूर्वक अब तक चलता रहा है और अपना कार्यकाल पूरा करेगा.

उन्होंने कहा कि श्री सरवर ने एक मामले को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्हें आपस में इस मुद्दे को लेकर बातचीत करनी चाहिए थी. मेयर को दिये गये पत्र का जवाब सात दिनों के भीतर मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से बातचीत होगी. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अगला कदम उठाया जायेगा.

कांग्रेस को हेय दष्टि से देखा जाये. इससे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुलाम सरवर को एमएमआइसी पद से हटाये जाने के बाद उन्हें आवंटित अल्पसंख्यक विभाग सौंपा गया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के बाद उन्होंने अपना विभाग वापस करने को लेकर मेयर से बातचीत की है.

श्री इसलाम ने कहा कि वे इस विभाग को नहीं संभालेंगे. कांग्रेस के जिला प्रभारी मनोज पांडे ने कहा कि श्री सरवर को एमएमआइसी पद से हटाये जाने का मेयर का निर्णय गलत है. कांग्रेसी पार्षदों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आसनसोल नगर निगम को यदि सुचारू रूप से चलाया जाना है, तो श्री सरवर को हटाये जाने के निर्णय को वापस लेना होगा. सात दिनों के भीतर मेयर से इस बारे में जवाब मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें