कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 20 से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजय उपाध्याय ने माकपा के पूर्व सांसद व माकपा के उम्मीदवार सुधांशु शील को पराजित कर जीत हासिल की. श्री उपाध्याय ने श्री शील को 4696 मतों से पराजित किया. श्री शील लंबे समय से इस वार्ड से माकपा के सांसद रहे हैं और वामो के बोर्ड में एमआइसी भी थे.
विजयी होने के बाद श्री उपाध्याय ने जीत के लिए मां, माटी, मानुष के साथ-साथ कार्यकर्ता और मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने वार्ड नंबर 20 को मॉडल वार्ड बनाने का वादा किया है. उस वादे को निभायेंगे. पेयजल की व्यवस्था करेंगे तथा सड़कों की मरम्मत करवायेंगे. इसके साथ ही इलाके की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे.
45 नंबर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक फिर जीते
दूसरी ओर वार्ड नंबर 45 से कांग्रेस के उम्मीदवार व निवर्तमान पार्षद संतोष पाठक फिर से निर्वाचित हुए हैं. श्री पाठक ने भाजपा के प्रत्याशी रतन बैद को 3495 मतों से पराजित किया. तृणमूल के उम्मीदवार निर्मला पांडेय को 763 तथा फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर को 613 मत मिले. जीत के बाद श्री पाठक ने कहा कि यह आम लोगों की जीत है. लोगों के सहयोग और प्यार के कारण ही यह जनसमर्थन मिला है. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. वह चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करेंगे तथा कम्युनिटी हॉल का निर्माण करेंगे. पानी और बिजली की व्यवस्था करेंगे.
36 नंबर से विजयी हुए तृणमूल कांग्रेस के राजेश खन्ना
उधर, 36 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश खन्ना विजयी रहे. श्री खन्ना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआइ की मौसमी घोष को 1643 मतों के अंतर से हराया है. श्री खन्ना को कुल 5589 मत मिले हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करेंगे. यह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और मां, माटी, मानुष की जीत है. वह अपने इलाके में पानी की व्यवस्था के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का विकास करेंगे और जनता को साथ लेकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे.