कोलकाता: कर्नाटक में कांग्रेस के करीब करीब सत्ता में पहुंच जाने पर पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि पार्टी में जनसमर्थन वापस हासिल करने का गुण है और उन्हें आशा है कि भविष्य में पश्चिम बंगाल में भी बदलाव होगा.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता मानस भूनिया ने कहा, “कांग्रेस में जनसमर्थन वापस हासिल का अंतर्जात गुण है. मैं आशा करता हूं कि आगामी दिनों में पश्चिम बंगाल में बदलाव होगा.” भूनिया ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस दो साल पहले भारी लोकप्रियता के साथ सत्ता में पहुंची थी लेकिन अब उसकी लोकप्रियता घटती जा रही है.” जब उनसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस दावे के बारे में कहा गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार संप्रग सत्ता में नहीं आएगा, तब उन्होंने कहा, “ मैं उन्हें चेताना चाहता हूं कि वह कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं करें और इस पार्टी का सम्मान करें. बेहतर होगा कि वह बकवास नहीं करें और कांग्रेस को गालियां देना बंद करें.”