28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर परिचय होता तो राम और लव कुश में युद्ध न होता

-अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज का वार्षिक सम्मेलन संपन्नचित्तरंजन/कोलकाता. अगर परिचय होता तो भगवान राम और उनके पुत्रों के बीच कभी युद्ध की नौबत न आती. इसलिए आज आवश्यकता है कि क्षत्रीय समाज के लोग एक दूसरे के साथ भली भांति परिचित हों. उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज चित्तरंजन मिहिजाम और रूपनारायणपुर शाखा के अध्यक्ष […]

-अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज का वार्षिक सम्मेलन संपन्नचित्तरंजन/कोलकाता. अगर परिचय होता तो भगवान राम और उनके पुत्रों के बीच कभी युद्ध की नौबत न आती. इसलिए आज आवश्यकता है कि क्षत्रीय समाज के लोग एक दूसरे के साथ भली भांति परिचित हों. उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज चित्तरंजन मिहिजाम और रूपनारायणपुर शाखा के अध्यक्ष आलोक सिंह ने गुरुवार को कहीं. चित्तरंजन रवींद्र मंच में अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज के वार्षिक सम्मेलन का उदघाटन समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. सबसे पहले प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्हांेने मौके पर कहा कि वीर कुंवर सिंह जी की जयंती के माध्यम से हमारे समाज को एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश प्राप्त होता है. अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के महामंत्री शंकर बख्श सिंह ने कहा कि 1857 की क्र ांति में बिहार के वीर कुंवर सिंह जी ने राष्ट्रभक्ति और एकता का जो मिसाल दिया, वह जग जाहिर है. हमारे समाज में दबे कुचले लोगों की हर प्रकार से मदद करने के लिए हमें एक होकर आगे आना होगा. कुल्टी के काउंसिलर अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है, तभी समाज का विकास होगा. इस मौके पर अरुण सिंह, राज नारायण सिंह, संयोजक गोपीचंद, ओमप्रकाश चंद, उपमंत्री विंध्याचल सिंह, विजेंद्र सिंह, शेखर सिंह, रणविजय सिंह, अजय सिंह, शिक्षक आरपी सिंह, अनिल प्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह सहित बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें