कोलकाता. आइ लीग अंक तालिका में पांचवें पायदान पर खड़ी इस्ट बंगाल की टीम जीत की राह पर लौटने को बेचैन नजर आ रही है. बुधवार को इस्ट बंगाल का मुकाबला तालिका में छठे नंबर की टीम सलगावगर एफसी के साथ है. इस्ट बंगाल के जहां 13 मैचों में 20 अंक हैं, वहीं उतने ही मैचों में सलगावकर के खाते में 14 अंक हैं. दोनों ही टीमें बुधवार को सॉल्टलेक स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मैच में मिली जीत से दोनों ही टीमों को टॉप थ्री में जगह बनाने का मौका मिलेगा. हालांकि सलगावकर के लिए यह मौका अधिक आसान नहीं होगा. अपने पिछले तीन मैचों में हार का सामना कर चुकी सलगावकर इस मैच से एक नयी शुरुआत करने की सोच रही है. सुरक्षा कारणों से यह मैच दर्शकों से पूरी तरह खाली स्टेडियम में किया जायेगा. वहीं, पिछले तीन मैच में सात अंक हासिल करनेवाले इस्ट बंगाल के लिए आइ लीग में यह 200 वां जीत हासिल करने का सुनहरा मौका होगा. हालांकि इस्ट बंगाल के कोच इल्को शटोरी के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके गोलकीपर अभिजीत मंडल व सुभाशीष राय चौधरी का खराब फॉर्म है. हरमनजोत सिंह खाबड़ा, लालरिंडिाक राल्टे व मालस्वामतुलुंगा के रूप में इस्ट बंगाल का मिडफील्ड बेहद मजबूत है, जबकि गोल करने के लिए टीम एक बार फिर रेंटी मार्टिंस व डूडू ओमागबेमी पर निर्भर करेगी. वहीं, सलगावकर के मिडफील्ड में डोहू पीयरे व रोकुस लमारे की कामयाब जोड़ी खेल रही है. स्ट्राइकर विकास जयरू इस्ट बंगाल की रक्षा पंक्ति के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं इस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर सुब्रत पाल इस मैच में अपनी पुरानी टीम के हमलों को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जीत की राह पर लौटने के लिए बेचैन है इस्ट बंगाल
कोलकाता. आइ लीग अंक तालिका में पांचवें पायदान पर खड़ी इस्ट बंगाल की टीम जीत की राह पर लौटने को बेचैन नजर आ रही है. बुधवार को इस्ट बंगाल का मुकाबला तालिका में छठे नंबर की टीम सलगावगर एफसी के साथ है. इस्ट बंगाल के जहां 13 मैचों में 20 अंक हैं, वहीं उतने ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement