21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार में मतदान के दौरान हुई झड़प

कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में मतदान के दौरान कई हिंसक झड़प की घटनाएं राजनीतिक दल के समर्थकों के बीच हुई. चुनाव को लेकर गहमा-गहमी दिन भर बना रहा. कई बार पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया. संघर्ष में सब-इंस्पेक्टर घायल ग्रीस पार्क के सिंघी बागान में राजनीतिक पार्टियों के बीच संघर्ष का एक […]

कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में मतदान के दौरान कई हिंसक झड़प की घटनाएं राजनीतिक दल के समर्थकों के बीच हुई. चुनाव को लेकर गहमा-गहमी दिन भर बना रहा. कई बार पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया.
संघर्ष में सब-इंस्पेक्टर घायल
ग्रीस पार्क के सिंघी बागान में राजनीतिक पार्टियों के बीच संघर्ष का एक सब इंस्पेक्टर शिकार हुआ.मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त होने के बाद ग्रीस पार्क के सिंघी बागान लेन के पास तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच संघर्ष की घटना घटी. दोनों पक्षों की ओर से गोली चलायी गयी. गोली में सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल को सीने में गोली लगी. उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल सीएमआरआइ में भरती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.दो माह पहले श्री मंडल की ग्रीस पार्क इलाके में तैनाती की गयी थी.
राजभवन के सामने बमबाजी
राजभवन के सामने बमबाजी की घटना घटी. वार्ड नंबर 45 में सर्किट हाउस स्ट्रीट के सामने दोपहर लगभग 12 बजे दो बम मारे गये. यह बम फुटपाथ पर मारे गये थे. बम मारे जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस घटना के बाद पुलिस की तैनाती व चौकसी बढ़ा दी गयी. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमिताभ चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि यह बमबाजी तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा की गयी है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस को विश्वास है कि इस वार्ड में उसकी जीत नहीं होने वाली है.
वार्ड 16 के भाजपा उम्मीदवार पर हमला
वार्ड नंबर 16 में भाजपा उम्मीदवार कुंदन जायसवाल पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला कर दिया. ऐसे आरोप लगाया गया है. भाजपा के उम्मीदवार कुंदन जायसवाल ने आरोप लगाया कि तृणमूल के समर्थकों ने पूरे वार्ड में हमारे समर्थकों व एजेंट को धमकाया. पुलिस को इस बारे में शिकायत करने पर वह हर बार मामले को टालती रही. नजीतन करीब एक बजे तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भावतरण स्कूल के पास मुङो और मेरे समर्थकों पर हमला कर दिया, जबकि पुलिस वहां मौजूद थी. इस घटना में तृणमूूल कांग्रेस के स्थानीय समर्थक व बाहर के समर्थकों ने मिलकर अंजाम दिया. हमला करनेवालों में से हमने चार लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ बड़तल्ला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इन चारों के नाम श्यामल दास, जितेश पांडेय, तनमय व कालू है.
वार्ड 22 में भिड़े भाजपा व तृणमूल समर्थक
वार्ड नंबर 22 में भाजपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़ गये. भाजपा की उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित व तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेज बजाज के समर्थक आपस में भिड़ गये. भाजपा उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि उसके साथ धक्का-मुक्की की गयी. घटना स्थल पर पुलिस व रैफ की टीम पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें