सेंट थॉमस ओल्ड प्यूपिल्स एलूमनी की नयी टीम घोषित
कोलकाता : महानगर में खिदिरपुर स्थित सेंट थॉमस ओल्ड प्यूपिल्स एलूमनी (एसटीओपीए) की नयी फुटबॉल टीम की घोषणा की गयी. इसके साथ ही यहां एसटीओपीए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जा रहा है, जो 11 अप्रैल से शुरू हुआ और इसका फाइनल 26 अप्रैल, 2015 को होगा. इस नयी टीम का गठन एसटीओपीए के अध्यक्ष व सेंट थॉमस ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल जॉन एके घोष,
सचिव शहरयार अली मिर्जा व सेंट थॉमस गल्र्स स्कूल की प्रिंसिपल पौलिन मुखर्जी के सुझाव व सहयोग से किया गया है. इस नयी फुटबॉल टीम का मैनेजर परवेज खान को बनाया गया है, जबकि मोहम्मद मकसूद को आधिकारिक कोच , अयाज अहमद खान को कप्तान और आजाद अली खान को उपकप्तान बनाया गया है.