Advertisement
गोरखालैंड के लिए करें आंदोलन : बाबा रामदेव
– अलग राज्य बनाने की वकालत – लगातार संघर्ष की अपील – कुछ लोगों पर जाति के नाम पर समाज को बांटने का लगाया आरोप – बाबा रामदेव ने गोरखालैंड आंदोलन को उकसाया दाजिर्लिंग : काफी संघर्ष के बाद नेपाली भाषा ने भारतीय संविधान में मान्यता प्राप्त की है, इसी तरह से गोरखालैंड की प्राप्ति […]
– अलग राज्य बनाने की वकालत
– लगातार संघर्ष की अपील
– कुछ लोगों पर जाति के नाम पर समाज को बांटने का लगाया आरोप
– बाबा रामदेव ने गोरखालैंड आंदोलन को उकसाया
दाजिर्लिंग : काफी संघर्ष के बाद नेपाली भाषा ने भारतीय संविधान में मान्यता प्राप्त की है, इसी तरह से गोरखालैंड की प्राप्ति के लिए भी आप लोगों को संघर्ष करना होगा. संघर्ष के बाद ही पहाड़ के लोगों का अलग गोरखालैंड राज्य का सपना साकार होगा. ये विचार योग गुरु बाबा रामदेव ने व्यक्त किये.
वह यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव के अलावा आचार्य बालकृष्ण विशेष रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि गोरखा ईमानदार, वफादार, स्वाभिमानी व देशभक्त होते हैं. गोरखाओं ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है और यह हमेशा ही देश के लिए मरने-मिटने को तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि गोवा की जनसंख्या 15 से 16 लाख है, इन कम आबादी का प्रदेश बन सकता है, तो गोरखालैंड क्यों नहीं बन सकता. बाबा रामदेव ने कहा कि मुङो विश्वास है की भारत के मानचित्र में गोरखलैंड राज्य जरूर अपना स्थान बनायेगा.
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिये बगैर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गोरखा जाति को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. इस अवसर पर जीटीए चीफ बिमल गुरुंग ने कहा कि अलग गोरखालैंड राज्य जरूर बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखाओं का सपना साकार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement