Advertisement
मालदा : गृहवधू के साथ किया दुष्कर्म
मालदा: इंदिरा आवास योजना के तहत घर बना देने का आश्वासन देकर एक तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता के पति ने एक गृहवधू की मजबूरी का फायदा उठा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना बुधवार की रात इंग्लिशबाजार थानांतर्गत फूलबड़िया ग्राम पंचायत के नघरिया गांव में घटी. ग्रामीणों ने तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत की उपप्रधान […]
मालदा: इंदिरा आवास योजना के तहत घर बना देने का आश्वासन देकर एक तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता के पति ने एक गृहवधू की मजबूरी का फायदा उठा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना बुधवार की रात इंग्लिशबाजार थानांतर्गत फूलबड़िया ग्राम पंचायत के नघरिया गांव में घटी.
ग्रामीणों ने तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत की उपप्रधान के घर में उसके पति व गृहवधू को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और आरोपी को आम बागान में बांध कर रखा. गांववालों का कहना है कि इससे पहले भी उपप्रधान के पति संजय घोष ने कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की है. इस घटना के बाद आज सुबह गांव में सालिसी सभा बुलायी गयी. खबर मिलते ही पुलिस सालिसी सभा में पहुंची और उपप्रधान के पति संजय घोष को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मजबूर गृहवधू का पति दूसरे राज्य में काम करता है. उसका आठ साल का एक बेटा है. बुधवार रात को जब उसके बेटे ने अपनी मां को घर में नहीं देखा तो उसने इधर-उधर मां को ढूंढ़ना शुरू कर दिया. गांववाले भी महिला को ढूंढ़ने लगे. रात करीब ढाई बजे के आसपास संजय घोष के घर से महिला को बरामद किया गया.
महिला का कहना है कि संजय घोष ने किसी कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए रात को उसे घर में बुलाया था. संजय घोष ने उसे कहा था कि बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने व इंदिरा आवास पाने के लिए आवश्यक कागजात पर हस्ताक्षर काफी जरूरी है. वह जब संजय घोष के घर गयी, तब वह घर में अकेला ही था. इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. ग्रामीणों ये सब सुनने के बाद संजय घोष को उसके घर से घसीट कर बाहर निकाल कर उसे आम बागान में ले गये और एक आम के पेड़ के साथ रात भर उसे बांध कर रखा. फुलबड़िया ग्राम पंचायत की प्रधान मुरतुजा बीबी ने बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद वह वहां गयी थी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया. कहा कि प्रधान का यहां पर कोई काम नहीं है.
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस के हाथो आरोपी को सौंप देने से उसे जमानत मिल जायेगी. उसकी सजा गांववाले ही तय करेंगे. आरोपी को उसके कुकर्म के लिए गांववाले जब उसे बांस, लाठी आदि से पीट रहे थे, तब इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. पीड़ित महिला व आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गयी.
फंसाने का लगाया आरोप
फुलबाड़िया ग्राम पंचायत की प्रधान मुरतुजा बीबी ने बताया कि इस घटना के पीछे गंभीर साजिश है. गांव के कुछ लोगों ने महिला पर दबाव बना कर उसे उप प्रधान के पति पर झूठा आरोप लगाने के लिए मजबूर कर दिया. इस घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी है. पुलिस को मामले की जांच करने को कहा गया है. आरोपी संजय घोष का भी यही कहना है कि उसे फंसाया गया है. स्थानीय लोगों ने महिला को ऐसा करने के लिए उकसाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement