आमिन शेख के कालियाचक में छिपे रहने की जानकारी एनआइए ने मालदा पुलिस को दी थी. सिर्फ आमिन शेख के बारे में ही नहीं बल्कि बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट मामले में एनआइए ने और भी कई संदिग्धों का नाम जिला पुलिस को बताया है. ये लोग मालदा के विभिन्न इलाकों में छिपे हो सकते हैं.
सादी वर्दी में पुलिस उस पर नजर रख रही थी. शुक्रवार सुबह केंद्रीय खुफिया विभाग के चार अफसर मालदा पहुंचे और रात को पुलिस की मदद से उनलोगों ने आमिन शेख को गिरफ्तार किया. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष बर्दवान के खागड़ागढ़ में भयावह बम विस्फोट हुआ था. शुक्रवार रात को कालियाचक थाने में लाने के बाद एनआइए के अफसरों ने घंटों तक उससे पूछताछ की. उसे एनआइए अफसर कोलकाता ले गये.