28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शालीमार रेल यार्ड में फायरिंग

हावड़ा: शालीमार रेल यार्ड में तृणमूल पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह उर्फ भीम व भांजा राजेश सिंह को गोली मार दी गयी. फायरिंग से यार्ड में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर विनय सिंह के पारिवारिक सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को कोलकाता के निजी अस्पताल में भरती करवाया. विनोद को पेट […]

हावड़ा: शालीमार रेल यार्ड में तृणमूल पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह उर्फ भीम व भांजा राजेश सिंह को गोली मार दी गयी. फायरिंग से यार्ड में अफरा-तफरी मच गयी.

सूचना पाकर विनय सिंह के पारिवारिक सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को कोलकाता के निजी अस्पताल में भरती करवाया. विनोद को पेट में व राजेश को सीने में गोली लगी. दोनों का आपरेशन किया गया. उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. उधर, पार्षद विनय सिंह के बड़े भाई बृजनाथ सिंह ने शालीमार जीआरपी में वार्ड नंबर 35 के पूर्व पार्षद व दक्षिण हावड़ा तृणमूल स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के भाइयों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है. परितोष तिवारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

जबकि कमलेश तिवारी, संजय तिवारी, अजय तिवारी, अनूप तिवारी व अनिल तिवारी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवायी गयी है. बताया जा रहा है कि यार्ड में सामान की लोडिंग व अनलोडिंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले कई महीनों से टकराव चल रहा था. रविवार रात शिवपुर थाने में दोनों पक्षों को बैठा कर मीटिंग हुई थी लेकिन सोमवार सुबह यह घटना हो गयी. बताया जा रहा है कि विनय सिंह और प्रदीप तिवारी ट्रांसपोर्ट के पेशे में हैं. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गयी है.

सोमवार सुबह नौ बजे की घटना: पार्षद के बड़े भाई बृजनाथ सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे अन्य दिनों की तरह विनोद व राजेश रेल यार्ड पहुंचे थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि थोड़ी देर बाद परितोष तिवारी सहित छह भाई वहां पहुंचे. आरोप है कि परितोष व उसके भाइयों ने कुल चार राउंड गोली चलायी. दो गोली चूक गयी. तीसरी गोली विनोद के पेट में व चौथी गोली राजेश के सीने में लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले. ये सभी बाइक से पहुंचे थे. बृजनाथ सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष निगम चुनाव में वार्ड 35 से कांग्रेस उम्मीदवार विनय सिंह जीत गये थे,जबकि तृणमूल प्रत्याशी प्रदीप तिवारी को हार का सामना करना पड़ा था. जीत के बाद विनय सिंह तृणमूल में शामिल हो गये. तृणमूल में शामिल होना तिवारी परिवार को बरदाश्त नहीं हुआ.

किसने क्या कहा
गोलीबारी की घटना के बाद शालीमार रेल यार्ड में अनिश्चितकाल के लिए काम बंद कर दिया गया है. दोषियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने तक यार्ड में काम बंद रहेगा. ऐसी घटना यार्ड में पहले कभी नहीं घटी थी.
– कल्पनाथ राय, अध्यक्ष, हावड़ा जिला लॉरी एंड टेंपो एसोसिएशन.
पीड़ित परिवार ने छह आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. इनमें मुख्य आरोपी परितोष तिवारी है. शालीमार जीआरपी आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश में जुटी है.
-जय विश्वास, रेल पुलिस अधीक्षक.
पार्षद बनने के बाद विनय सिंह हमारे व्यवसाय में बाधा दे रहे हैं. गोली हमारे भाइयों ने नहीं चलायी है, बल्कि विनय सिंह के लोगों ने फायरिंग की है. इसी फायरिंग में उनके दो लोगों को गोली लगी है. मेरे भाई वहां से जान बचा कर भाग निकले.
-प्रदीप तिवारी, पूर्व पार्षद
पूर्व पार्षद प्रदीप तिवारी का तृणमूल कांग्रेस से कोई नाता नहीं है. वे पार्टी के किसी पद पर नहीं हैं. निगम चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी जरूर थे लेकिन हारने के बाद उनका दल से कोई नाता नहीं है. यह मामला आपसी गुटबाजी का नहीं है.
-अरूप राय, मंत्री व तृणमूल जिलाध्यक्ष(सदर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें