22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिर से चोरों ने उड़ाये लाखों के गहनें

(फो पेज चार)- धार्मिक स्थलों पर चोरी रोकने के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हावड़ा. हावड़ा थानांतर्गत कालीतल्ला इलाके में स्थित काली मंदिर में बीते मंगलवार की रात चोरी की घटना घटी है. चोरों ने मंदिर से करीब 60-70 हजार रुपये की सोने के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गये हैं. बुधवार को स्थानीय […]

(फो पेज चार)- धार्मिक स्थलों पर चोरी रोकने के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हावड़ा. हावड़ा थानांतर्गत कालीतल्ला इलाके में स्थित काली मंदिर में बीते मंगलवार की रात चोरी की घटना घटी है. चोरों ने मंदिर से करीब 60-70 हजार रुपये की सोने के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गये हैं. बुधवार को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. वार्ड नंबर 29 के अंतर्गत कालीतल्ला इलाके में स्थित यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर में चोरी की यह पहली घटना है. वार्ड पार्षद शैलेश राय ने बताया कि बदमाशों ने बीती रात करीब दो बजे घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि रोजना की तरह गत रात को पूजा पाठ का कार्य संपन्न होने के बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया. पुजारी भी अपने-अपने घर चले गये. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए पहले मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताला को तोड़ा है. इसके बाद अंदर प्रवेश कर मां काली की प्रतिमा पर सुशोभित सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर वहां से चंपत हो गये. चोरी हुए आभूषणों में सोने के कंगन, हार व पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन भी शामिल हैं. बुधवार की सुबह मंदिर पहुंचने पर पुजारियों ने मंदिर में चोरी होने के बारे में जानकारी हुई. पार्षद श्री राय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वार्ड के सभी धार्मिक स्थलों पर शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें