तृणमूल को मजबूत बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले मुकुल राय की नजदिकियां अब भाजपा के साथ बढ़ती नजर आ रही है.
ममता बनर्जी से दूरी और भाजपा से करीबी का यह मंजर मुकुल राय के ट्विटर अकाउंट पर साफ देखने को मिल रहा है. श्री राय का ट्विटर अकाउंट जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत भाजपा के कई शीर्ष नेताओं को फॉलो (अनुसरण) करता है. वहीं इस तालिका में तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम कहीं भी नजर नहीं आता है. ट्विटर पर श्री राय के अनुयायियों में भी शायद ही कोई तृणमूल समर्थक शामिल है.