कोलकाता. शनिवार को हुए डर्बी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान के हाथों एक गोल से पराजित होने के बाद इस्ट बंगाल की टीम अपने अगले मैच में जीत हासिल करने के लिए बेताब नजर आ रही है. आइ लीग में इस्ट बंगाल का अगला मैच मंगलवार को रॉयल वाहिंगडोह एफसी के साथ है. इस्ट बंगाल फिलहाल अंक तालिका में नौ मैचों में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर है, जबकि वाहिंगडोह के दस मैचों में 17 अंक हैं और वह लीग में तीसरे पायदान पर विराजमान है. शिलांग में यह मुकाबला होगा, जहां पिछले सीजन में यहां हुए दोनों मैच में इस्ट बंगाल को कामयाबी मिली थी. वाहिंगडोह के खिलाफ मिलने वाली जीत से न केवल इस्ट बंगाल का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि अंक तालिका में भी टीम ऊपर पहुंच जायेगी. इससे पहले दोनों ही टीमें आई लीग में एक-दूसरे से नहीं भिड़ी हैं. 31 दिसंबर 2014 को फेडरेशन कप के एक मैच में इस्ट बंगाल ने डूडू के एकमात्र गोल से वाहिंगडोह को शिकस्त दी थी. इस्ट बंगाल की ओर से वर्तमान आई लीग में अभी तक कुल 14 गोल हुए हैं, जिनमें से 12 गोल अकेले रैंटी मार्टिंस ने किया है, जबकि वाहिंगडोह ने कुल 12 गोल किये हैं, जिनमें सीतयासेन सिंह एवं जैकीचंद सिंह ने 3-3 गोल का योगदान किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जीत के लिए बेताब इस्ट बंगाल
कोलकाता. शनिवार को हुए डर्बी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान के हाथों एक गोल से पराजित होने के बाद इस्ट बंगाल की टीम अपने अगले मैच में जीत हासिल करने के लिए बेताब नजर आ रही है. आइ लीग में इस्ट बंगाल का अगला मैच मंगलवार को रॉयल वाहिंगडोह एफसी के साथ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement